
वसीम खान मऊ रिपोर्टर
मोहम्मदाबाद रानीपुर।
हिंदू जागरण समिति के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को पांच सूत्रीय मांगों को लेकर खंड विकास अधिकारी को संबोधित ज्ञापन एडीओ पंचायत को सौंपा। समिति ने चेतावनी दी कि यदि समय रहते उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को आर-पार के संघर्ष में बदला जाएगा।
इस अवसर पर समिति के प्रांत मंत्री रवि गुप्ता ने कहा कि रानीपुर विकासखंड के विभिन्न ग्रामसभाओं में सरकारी योजनाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई हैं। सरकारी धन का संगठित गिरोह बनाकर लूटपाट किया जा रहा है। मनरेगा के तहत कराए जा रहे कार्यों में खुला भ्रष्टाचार हो रहा है जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। योजनाएं केवल कागजों तक सीमित रह गई हैं और गरीबों, मजदूरों के लिए चलाई जा रही योजनाओं का लाभ दलाल और बिचौलिये उठा रहे हैं।
समिति के जिला प्रवक्ता वीरेंद्र पासवान ने कहा कि ग्राम पंचायत की स्थिति बेहद दयनीय है। स्वच्छता व्यवस्था चरमराई हुई है। जलभराव और गंदगी से मच्छर जनित बीमारियों एवं संक्रामक रोगों के फैलने का खतरा तेजी से बढ़ रहा है। जनता को लाभ पहुंचाने वाली योजनाएं अब महज़ औपचारिकता बनकर रह गई हैं। किसानों की फसल पशुओं द्वारा बर्बाद की जा रही है, जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है लेकिन सरकार इस गंभीर विषय की ओर ध्यान नहीं दे रही।
यूथ ब्रिगेड के अध्यक्ष आर्यन सिंह ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों की हालत चिंताजनक है। डॉक्टर समय से उपस्थित नहीं रहते जिससे मरीजों को इलाज के लिए निजी अस्पतालों का सहारा लेना पड़ता है। स्वास्थ्य केंद्र दलालों का अड्डा बनते जा रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अधिकारी व कर्मचारी अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाएँ, वरना समिति इन भ्रष्ट अधिकारियों का “हुक्का-पानी बंद” करने का काम करेगी।
इस अवसर पर चंद्रशेखर विक्की सिंह, आशीष राजभर, अखिलेश राजभर, अंकित प्रजापति, अभिषेक कुमार, सुनील राजभर, गोलू सोनकर, कृष राजभर, हरकेश राजभर, रामसेवक, आर्यन, चुन्नू राजभर सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
