
वसीम खान मऊ रिपोर्टर
करहां , मुहम्मदाबाद गोहना तहसील अन्तर्गत करहां – जहानागंज मार्ग पर कमालपुर पहाड़पुर गांव के पास एफडीआर तकनीक से बनी नवनिर्मित सड़क पर जगह-जगह बरसात के पानी रुकने के कारण सड़क के टूटने का खतरा बना हुआ है दशकों इंतजार के बाद बने इस मार्ग को टूटने का खतरा क्षेत्रीय जनता को सता रहा है साथ ही सड़क किनारे लगे पेड़ों को ठेकेदारों द्वारा आधा अधूरा काटकर मौके पर ही छोड़ दिया गया जिसके कारण बरसात के समय में सड़क किनारे पेड़ों के अधकटे भाग पर खरपतवार जम जाने के कारण प्राय वाहनों को सड़क के किनारे पटरियों पर वाहन पास लेते समय न दिखाई देने के कारण लोग पेड़ों के अधकटे हिस्से से लड़कर चोटिल भी हो रहे हैं । क्षेत्रीय लोगों द्वारा सड़क किनारे जल भराव एवं पेड़ों के अधकटे भाग को हटाने की मांग की गई ।
अभिषेक गोस्वामी उप जिलाधिकारी मोहम्मदाबाद गोहना सड़क किनारे पटरियों पर जो पेड़ों को काटे जाने के बाद जो पेड़ों के अवशेष बचे हैं वनविभाग को आदेशित कर पेड़ की जड़ों को हटवाया जाएगा ।