
रविशंकर मिश्रा व्यूरो रिपोर्ट
चंदौली,मुगलसराय गोधना में एक जलसे का आयोजन किया गया
जलसे का शुभारंभ इस्लाम धर्म की पवित्र क़ुरआन से आरंभ किया गया
जलसे में काफ़ी दूर दराज से इस्लामिक स्कालर व शायर हिंदोस्तान जलसे में शामिल हुएं
जलसे का उद्देश्य
औलादें गौसे आज़म हज़रत अल्लामा मौलाना
सैयद क़ामिल मियां मध्यप्रदेश ने कहां हर मुसलमान को अल्लाह उसके रसुल ﷺ और इस्लाम के प्रति ह्रदय में टूट कर मोहब्बत होनी बहुत ज़रूरी है और हर व्यक्ति को आज शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की सख़्त जरूरत हैं तभी हमारा देश प्रगति कर सकता हैं
और इस्लाम के आखिरी पैगम्बर हजरत मुहम्मद मुस्तफा ﷺ का पैग़ाम संदेश हैं
जिस देश में रहो उस देश के प्रति वफादार बन कर रहो
देर रात जलसा का आयोजन रहा जिसमें बाहर से आए हुए शायरों ने पैगंबर मोहम्मद मुस्तफा ﷺ के शान में नाते पढ़ी
जलसे की अध्यक्षता फरहीन एकेडमी के डायरेक्टर हज़रत हाफ़िज़ व कारी कैश अहमद और जलसा का संचालन जामा मस्जिद गोधना के खतीब व इमाम हज़रत मौलाना सुलेमान रज़ा क़ादरी के देखरेख में समापन कराया
इस मौके हज़रत अल्लामा मौलाना हाफ़िज़ व कारी तौफीक़ मिस्बाही हज़रत हाफ़िज़ व कारी अदनान सैफ़ प्रधान एडवोकेट अशफ़ाक आलम हाजी शहरेयार फिरोज़ वकील सरवर नेता वसीम नेता चंदन युवा नेता आदि व कमेटी के सदस्य व गांव के सभी सम्मानित बड़े बुजुर्ग बच्चे नौजवान सभी जलसे में शामिल रहें