spot_img

किसान के हत्यारोपीत चार गिरफ्तार

spot_img

वसीम खान मऊ रिपोर्टर



मधुबन, मऊ। स्थानीय थाना क्षेत्र के अहिरूपुर गांव में 8 सितम्बर की रात में मक्का की रखवाली करने जाते समय एक 56 वर्षीय किसान की की धारदार व नोकिले हथियार से हत्या कर दी गई थी। मृतक का शव तालाब के समीप खून से लथपथ शव देख लोगों में सनसनी गई थी। मृतक की पत्नी ने जमीन सम्बंधी पुरानी रंजिश को लेकर गांव के चार लोगों पर हत्या का आरोप लगाई थी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की कवायद में जुटी थी। शुक्रवार की सुबह मुखबिर के जरिए पुलिस को सूचना मिली कि हत्यारोपी कहीं भागने के फिराक में बैरियाडीह पुल के समीप खड़े हैं। सूचना मिलते ही पुलिस घेराबंदी पर चारो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उन्हें सम्बंधित धारा के तहत विधिक कार्यवाही के लिए न्यायालय रिमांड हेतु भेज दिया।
थाना क्षेत्र के अहिरूपुर गांव निवासी अमला यादव (56) पुत्र स्व. किशुन यादव 8 सितम्बर की रात भोजन के उपरांत गांव के दक्षिण तरफ मक्के के खेत की रखवाली करने जा रहा था। इसी बीच जमीन सम्बंधी पुरानी रंजिश को लेकर कुछ लोगों द्वारा धारदार व नोकिले हथियार से वार कर हत्या कर दी गई। वापस घर न आने पर परिजनों लगा कि खेत में रहने के लिए अस्थाई मचान पर सो गए होंगे। अगले दिन सुबह बच्चों ने इनके शव को तालाब के पास खून से लथपथ देख चिल्लाने लगे। तब परिजनों को हत्या की जानकारी हुई। हत्या के पीछे की वजह परिजनों ने पुरानी रंजिश को लेकर गांव के ही कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाया था। मृतक की पत्नी मन्ती देवी की तहरीर पर पुलिस ने गांव के संदीप उर्फ लालू पुत्र प्रभुनाथ यादव, राजकुमार पुत्र अमेरिका मौर्य, राजेन्द्र पुत्र रामबली हरिजन, कमलेश पुत्र किशोर यादव के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 291/2025 बीएनएस की धारा 103(1)/351(3) के तहत केस दर्ज कर लिया था। तभी से पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी की कवायद में जुटी थी। शुक्रवार को प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह हमराही पुलिस कर्मियों में शामिल पंकज विश्वकर्मा, प्रदीप मिश्रा, नीरज यादव व संदीप यादव के साथ क्षेत्र में अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए गश्त पर थे। इसी बीच पुलिस टीम को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि अहिरूपुर में किसान की हत्या के आरोपी कहीं भागने के फिराक में बैरियाडीह पुल के समीप खड़े हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर चारो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि इसमें तीन के ऊपर वर्ष 2020 व एक पर वर्ष 2017 व 2020 में मारपीट आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज है। गिरफ्तार हत्यारोपियों को पुलिस ने न्यायालय रिमांड हेतु भेज दिया।

spot_img

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

मुहम्मदाबाद गोहना : शेखवाड़ा ब्रह्माकुमारीज आश्रम में रक्तदाताओं का सम्मान समारोह

वसीम खान मऊ रिपोर्टर मुहम्मदाबाद गोहना (मऊ)।मोहल्ला शेखवाड़ा स्थित...

मुहम्मदाबाद गोहना : साइबर टीम ने दिलाए आवेदक को 10 हजार रुपए वापस

वसीम खान मऊ रिपोर्टर पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार, अपर...

उर्स हनीफ शाह रहमतुल्लाह व जलसा आयोजित किया जो बेहद धुमधाम से मनाया गया

रविशंकर मिश्रा व्यूरो रिपोर्ट चंदौली,मुगलसराय गोधना में एक जलसे...

You cannot copy content of this page