spot_img

बड़ी खबर पुलिस और शातिर गिरोह के बीच मुठभेड़ में सरगना समेत 6 तस्कर गिरफ्तार, दो बदमाश को लगी गोली, घायल

spot_img

संवाददाता प्रदीप कुमार शर्मा

मुठभेड़ में पुलिस की गोली से गिरोह का सरगना अजीत गौड़ व संदीप घायल, अस्पताल में भर्ती करण्डा थाना के बड़सरा बाईपास पर पुलिस फोर्स और गौ तस्करों के गिरोह के बीच हुई मुठभेड़, 6 तस्कर गिरफ्तार पकड़े गए गौ तस्करों के पास से 2 अवैध तमंचे, कारतूस, 2 पिकअप वाहन, एक बाइक व 6 गोवंश बरामद सीओ सिटी शेखर सेंगर ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा- मुठभेड़ में पकड़े गए सभी तस्करों पर पहले से ही कई मुकदमे दर्ज है  मुठभेड़ में घायल 2 बदमाशो को इलाज के लिए अस्पताल भेज गया है, आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है

गाजीपुर के करंडा थाना क्षेत्र में पुलिस और शातिर गौ तस्करों के गिरोह के बीच मुठभेड़ हो गई है। मुठभेड़ में पुलिस की गोली से गिरोह का सरगना अजीत गौड़ और संदीप घायल हो गए, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया। जबकि गिरोह के चार अन्य साथियों को पुलिस ने मौके से दबोच लिया। पकड़े गए बदमाशो के पास से 2 अवैध तमंचे, कारतूस, 2 पिकअप वाहन, एक बाइक व 6 गोवंश बरामद किया गया है। इस बात की पुष्टि सीओ सिटी शेखर सेंगर ने की है। इस दौरान उन्होने बताया कि ये कार्रवाई अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई है। घटना करण्डा थाना के बड़सरा बाईपास पर 19/20 नवंबर की रात का है, जब करंडा थाना की सेकंड मोबाइल टीम मेदनीपुर गांव के पास गश्त पर थी। तभी तेज रफ्तार से आ रहे दो संदिग्ध पिकअप वाहन और एक मोटरसाइकिल ने पुलिस का ध्यान खींचा। संदिग्ध वाहन चोचकपुर से जमानिया की ओर जा रहे थे। पुलिस ने जब वाहनों को रोकने का प्रयास किया, तो आरोपियों ने गाड़ी की रफ्तार बढ़ा दी और बड़सरा चौकी की तरफ भागने लगे। मोबाइल प्रभारी ने इसकी सूचना तुरंत थाना प्रभारी करंडा को दी और पुलिस टीम ने पीछा तेज कर दिया। बड़सरा बाईपास रोड पर खुद को घिरा देख तस्करों ने बाइक और पिकअप रोककर पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी आत्मरक्षा में जवाबी फायर किया। फायरिंग के दौरान दो बदमाश अजीत गौड़ उर्फ रिंकू और संदीप गौड़ के पैरों में गोली लगी। दोनों को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। जबकि चार अन्य साथी सर्वजीत गौड़, आकाश यादव उर्फ शाका, विजय पाल यादव उर्फ आदित्य और दीपचंद को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।मुख्य आरोपी अजीत गौड़ पर पहले भी गौ हत्या निवारण अधिनियम और गिरोहबंद विरोधी गतिविधियों के दो बड़े मुकदमे दर्ज हैं।
वहीं घायल संदीप गौड़ पर आयुध अधिनियम के तहत मामला दर्ज है।

spot_img

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

Chandauli news, DM साहब जरा अपने दफ्तर, वाहन से बाहर निकले ठंड पड़ रही है। हादसा और बीमार होने का डर

व्यूरो रिपोर्ट रविशंकर मिश्रा चंदौली जनपद में लगातार बढ़ती...

Chandauli news मझगाई रेंज में अतिक्रमण पर बड़ा एक्शन, बुलडोजर से 20 बीघा वन भूमि कराई मुक्त

सरसों की फसल जमींदोज, जेसीबी से सुरक्षा खाई—विरोध के...

You cannot copy content of this page