spot_img

बिजली व्यवस्था की बदहाली पर सपा सांसद वीरेंद्र सिंह का फूटा गुस्सा

spot_img
सपा सांसद चंदौली वीरेंद्र सिंह

संवाददाता विरेन्द्र प्रताप सिंह

चंदौली जनपद में बिजली व्यवस्था की बदहाल स्थिति पर समाजवादी पार्टी के सांसद वीरेंद्र सिंह का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने सरकार और बिजली विभाग पर जमकर निशाना साधा। सांसद ने कहा कि डबल इंजन की सरकार बड़े-बड़े वादे करती है, लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि एक मामूली पोल और तार तक नहीं बदले जा रहे हैं। हल्की सी बारिश होते ही बिजली व्यवस्था चरमरा जाती है और घंटों सप्लाई बाधित रहती है।

सांसद ने कहा कि यह बेहद शर्मनाक स्थिति है कि जहां सरकार स्मार्ट सिटी, डिजिटल इंडिया और 24 घंटे बिजली देने की बात करती है, वहीं चंदौली की जनता को बिजली की बुनियादी सुविधाएं भी नहीं मिल पा रही हैं। यह विभाग की लापरवाही और सिस्टम की विफलता का जीता-जागता उदाहरण है। क्षेत्र की जनता आए दिन खराब ट्रांसफॉर्मर, टूटे पोल और जर्जर तारों की शिकायत कर रही है, लेकिन विभाग के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही।

वीरेंद्र सिंह ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि बिजली विभाग के कर्मचारी अपनी कार्यशैली में सुधार नहीं लाते और जनप्रतिनिधियों की बातों को नजरअंदाज करते हैं, तो समाजवादी पार्टी और उनके समर्थक विभाग का घेराव करने से पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा कि अब चुप नहीं बैठा जाएगा, जनता की समस्याओं को लेकर सड़क से सदन तक संघर्ष किया जाएगा।

सांसद ने साफ शब्दों में कहा कि चंदौली की जनता अब झूठे वादों से गुमराह नहीं होगी। विभाग को चेतावनी है कि जल्द से जल्द व्यवस्था में सुधार लाए, अन्यथा सपा कार्यकर्ता आंदोलन को मजबूर होंगे। यह लड़ाई सिर्फ बिजली की नहीं, बल्कि आम आदमी के हक और सम्मान की है।

spot_img

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिला सिलेंडर. चूल्हा व पाइप

वसीम खान मऊ रिपोर्टर शहर के सीडीपीओ रंजीत कुमार...

You cannot copy content of this page