spot_img

मोदी सरकार की 11 वर्षों की उपलब्धियां देश को दे रहीं नई दिशा: सुशील सिंह

spot_img

संवाददाता विरेन्द्र प्रताप सिंह

चंदौली,कमालपुर (चंदौली): केंद्र सरकार की 11 वर्षों की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से रविवार को शीतलपुरा बरहन गांव में मंडल स्तरीय ‘विकसित भारत संकल्प’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने मोदी सरकार की बेमिसाल उपलब्धियों को विस्तार से जनता के सामने रखा।

सुशील सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 वर्षों का कार्यकाल देश के लोकतांत्रिक इतिहास में स्वर्णिम अध्याय के रूप में दर्ज होगा। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों में योजनाएं केवल कागजों तक सीमित थीं, लेकिन मोदी सरकार ने हर गरीब को घर, गैस, बैंक खाता और सम्मान देने का कार्य किया है। उन्होंने जनधन योजना, उज्ज्वला योजना, पीएम आवास योजना, डिजिटल इंडिया और आत्मनिर्भर भारत जैसी योजनाओं को आम जनता के जीवन में क्रांतिकारी परिवर्तन लाने वाला बताया।

नक्सलवाद पर बोलते हुए उन्होंने बताया कि पहले देश के 126 जिले नक्सल प्रभावित थे, जो अब घटकर केवल 6 रह गए हैं। करोड़ों के इनामी नक्सली या तो मारे गए हैं या आत्मसमर्पण कर चुके हैं। आतंकवाद के खिलाफ सरकार की नीति पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि पहले की सरकारें केवल विरोध पत्र भेजती थीं, लेकिन मोदी सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक जैसे कठोर कदम उठाकर पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को नष्ट किया।

उन्होंने ममता बनर्जी सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि 2026 में जनता उन्हें सबक सिखाएगी। इस दौरान पियूष यादव के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने भाजपा की सदस्यता भी ग्रहण की।

spot_img

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिला सिलेंडर. चूल्हा व पाइप

वसीम खान मऊ रिपोर्टर शहर के सीडीपीओ रंजीत कुमार...

You cannot copy content of this page