
संवाददाता विरेन्द्र प्रताप सिंह
चंदौली जिले के जिलाधिकारी श्री चन्द्र मोहन गर्ग ने अघोरेश्वर बाबा कीनाराम जी के दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर उन्होंने बाबा कीनाराम स्थल को जोड़ने वाली मुख्य सड़कों के चौड़ीकरण एवं निर्माणाधीन सड़कों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए तय समयसीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुविधा के दृष्टिगत सड़क निर्माण कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है, अतः इसमें किसी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी।

जिलाधिकारी ने मंदिर परिसर में पर्यटन विभाग द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों का भी गहन अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने निर्माणाधीन ढांचे, सौंदर्यीकरण कार्य और अन्य अवस्थापना सुविधाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने विकास कार्यों के मॉडल की प्रस्तुति देखी तथा स्थल पर भ्रमण कर प्रगति की प्रत्यक्ष जानकारी ली।
श्री गर्ग ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि बाबा कीनाराम जी के जन्मोत्सव के पूर्व समस्त कार्य पूर्ण कर लिए जाएं, ताकि आगंतुक श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने यह भी कहा कि स्थल को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने हेतु सभी कार्यों को समन्वित रूप से और पारदर्शिता के साथ समयबद्ध ढंग से संपन्न किया जाए।
इस दौरान उन्होंने निर्माण एजेंसियों को भी स्पष्ट निर्देश दिए कि कार्य में गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाए तथा नियमित निरीक्षण सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी की इस कार्यशैली से यह स्पष्ट है कि जनहित को सर्वोपरि रखते हुए जिले के धार्मिक और पर्यटन स्थलों के विकास को गंभीरता से लिया जा रहा है।