
संवाददाता विरेन्द्र प्रताप सिंह
गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर भारतीय जनता पार्टी चकिया मंडल द्वारा एक प्रेरणादायक और भावनात्मक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें समाज को दिशा देने वाले गुरुजनों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का आयोजन संगठन के निर्देशानुसार चकिया नगर स्थित पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय प्रथम, प्राथमिक विद्यालय द्वितीय और पूर्व माध्यमिक विद्यालय परिसर में किया गया।
इस अवसर पर राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों – श्रीमान चंद्रभान सिंह, श्रीमान राजेश पटेल एवं श्रीमती मीना राय सहित अन्य गुरुजनों को माला पहनाकर, अंगवस्त्र एवं पेन भेंट कर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक कैलाश आचार्य ने कहा,
“गुरु पूर्णिमा भारतीय संस्कृति में गुरु के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने का पर्व है। भाजपा सदैव भारतीय परंपराओं और मूल्यों को सम्मान देती आई है। इस दिन हम उन सभी गुरुजनों को नमन करते हैं, जिन्होंने हमें जीवन में सही दिशा दी।”
मंडल अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव ने कहा कि यह आयोजन गुरुजनों के प्रति आदर भाव व्यक्त करने का प्रतीक है।
“यह कार्यक्रम समाज को यह संदेश देता है कि गुरु का स्थान सर्वोपरि है और हमें जीवन भर उनके योगदान को स्मरण रखना चाहिए।”
कार्यक्रम में काशीनाथ सिंह, उमाशंकर सिंह, राकेश मिश्रा, **संदीप गुप