
संवाददाता विरेन्द्र प्रताप सिंह
चंदौली जनपद के बबुरी क्षेत्र स्थित अशोक इंटर कॉलेज के खेल मैदान में शुक्रवार को मॉर्निंग क्लब द्वारा “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के अंतर्गत वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रतिदिन प्रातः योग व व्यायाम करने वाले क्लब के सदस्यों ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से इस आयोजन को एक जन आंदोलन का रूप दिया।
कार्यक्रम का उद्देश्य केवल पौधे लगाना नहीं था, बल्कि समाज को यह संदेश देना था कि प्रकृति केवल लेने की नहीं, लौटाने की भी चीज है। इस अवसर पर फलदार, छायादार व औषधीय पौधों का रोपण किया गया, जिनमें आम, नीम, आंवला, पीपल, अर्जुन जैसे पौधे प्रमुख रहे।
मॉर्निंग क्लब के सदस्यों ने इस अवसर पर कहा कि प्रकृति का संतुलन बनाए रखने के लिए वृक्षारोपण अत्यंत आवश्यक है। जिस प्रकार हम रोज़ प्रकृति से ऑक्सीजन, जल और छाया पाते हैं, उसी प्रकार हम पर भी यह नैतिक दायित्व है कि हम उसे कुछ लौटाएं। पौधारोपण केवल एक दिन का कार्य नहीं है, इसकी नियमित देखभाल और संरक्षण भी उतना ही महत्वपूर्ण है। इसी संकल्प के साथ सभी सदस्यों ने यह जिम्मेदारी ली कि वे रोपे गए पौधों की सुरक्षा और सिंचाई की देखरेख नियमित रूप से करेंगे।
इस आयोजन में गांव के बुजुर्ग, युवा और बच्चों की उत्साही भागीदारी ने इसे एक सामाजिक आंदोलन का स्वरूप दे दिया। गांववासियों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक प्रेरक कदम बताया।
कार्यक्रम में सूर्यमुनी तिवारी, अशोक सिंह, दिनेश जायसवाल, जनमेजय सिंह, साधु जायसवाल, शैलेश जायसवाल, गया सिंह, पप्पू पटवा, बबलू जायसवाल, दिलीप केशरी, रामू अग्रहरि, सुनील सेठ, शशि प्रकाश गांधी, पप्पू सेठ, गगन सिंह, बीनू मोदनवाल, आलोक सोनकर, सोनू केशरी, लादू सिंह, अतुल जायसवाल, गोलू पटवा, अवधेश जायसवाल, दीपक सिंह, दीपक केशरी, रवि केशरी, संतोष जायसवाल, बल्लू, काशी केशरी, अंकित केशरी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।