spot_img

SRVS कॉलेज बना लापरवाही का अड्डा, स्कूल मालिक भाजपा नेता हैं कौन करेगा जांच

spot_img


पंचफेड़वा के SRVS कॉलेज में धूप और उमस में बच्चों से कराई गई शारीरिक गतिविधियाँ, डेढ़ दर्जन बच्चे बेहोश,, आरोप

ब्यूरो रिपोर्ट रविशंकर मिश्रा

चन्दौली जनपद के पंचफेड़वा स्थित SRVS कॉलेज एक बार फिर सुर्खियों में है, लेकिन इस बार कारण बेहद चिंताजनक और शर्मनाक है। विद्यालय परिसर में बीते दिन जबरन करवाई गई शारीरिक गतिविधियों के चलते लगभग डेढ़ दर्जन बच्चे बेहोश हो गए, जिनमें से दो छात्राओं की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है। रिपोर्ट के अनुसार, भीषण गर्मी और उमस के बीच छात्रों को कई घंटों तक मैदान में दौड़ाया गया और व्यायाम कराया गया, जिसकी वजह से कई बच्चों की तबीयत बिगड़ गई।

लोगों का कहना है कि विद्यालय प्रशासन ने बच्चों की तकलीफ को नजरअंदाज करते हुए उन्हें लगातार धूप में खड़ा रखा। न तो पीने के पानी की उचित व्यवस्था थी, न ही प्राथमिक उपचार की। जब बच्चों की हालत बिगड़ी, तब जाकर हड़कंप मचा और आनन-फानन में उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। परिजनों का आरोप है कि विद्यालय प्रशासन ने लापरवाही की हदें पार कर दीं, और अब मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है।

SRBS  स्कूल

गौरतलब है कि यह कॉलेज एक प्रभावशाली भाजपा नेता से जुड़ा है, जिस कारण मामले को लेकर पुलिस और प्रशासन भी खामोश नजर आ रहे हैं। पीड़ित बच्चों के परिजन आक्रोशित हैं और उन्होंने स्कूल प्रशासन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उनका आरोप है कि रसूखदारों के प्रभाव के चलते प्रशासन जानबूझकर मामले की अनदेखी कर रहा है।

वहीं शिक्षा विभाग की चुप्पी भी कई सवाल खड़े कर रही है। अब तक न तो कोई आधिकारिक जांच शुरू हुई है और न ही किसी जिम्मेदार अधिकारी ने घटनास्थल का दौरा किया।

इस घटना ने जिले में शिक्षा व्यवस्था की हकीकत उजागर कर दी है। अगर समय रहते उचित कार्रवाई नहीं की गई, तो ऐसी घटनाएं दोहराई जा सकती हैं। अब देखना होगा कि प्रशासन जागता है या यह मामला भी रसूखदारों की दबंगई की भेंट चढ़ जाता है।

जनपद के अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी

spot_img

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिला सिलेंडर. चूल्हा व पाइप

वसीम खान मऊ रिपोर्टर शहर के सीडीपीओ रंजीत कुमार...

You cannot copy content of this page