spot_img

पुल का अप्रोच मार्ग धँसा, हादसों का बना अड्डाऑटो-ट्रैक्टर पलटे, अभियंता बोले- दिखवाकर जल्द बनवाएंगे

spot_img

संवाददाता विरेन्द्र प्रताप सिंह

शहाबगंज ब्लॉक के समीप बने नए पुल का अप्रोच मार्ग मात्र एक वर्ष में ही क्षतिग्रस्त हो गया है। सड़क पर जगह-जगह धँसाव और उभार आ गया है, जिससे वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आए दिन हादसे हो रहे हैं, जिससे स्थानीय लोग भयभीत हैं। बीते दिनों गल्ला लदे दो ट्रैक्टर और एक ऑटो पलटने की घटनाएं हो चुकी हैं। ऑटो पलटने की तस्वीरें भी सामने आई हैं, जो मार्ग की जर्जर हालत को उजागर कर रही हैं।

कस्बा निवासी अभय साहनी ने बताया कि सड़क की स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि संभलकर गाड़ी चलाने पर भी संतुलन बनाना मुश्किल हो रहा है। उन्होंने कहा कि हाल ही में दो ट्रैक्टर और एक ऑटो पलट चुका है। स्थानीय व्यापारी नेता महमूद आलम ने चेतावनी दी कि यदि सड़क की मरम्मत शीघ्र नहीं कराई गई, तो किसी दिन कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है।

ग्रामीणों ने बताया कि हाल ही में जब नदी में पानी छोड़ा गया, तब सभी वाहन इसी नए पुल से होकर निकले। खराब मार्ग और बढ़े यातायात दबाव के कारण स्थिति और भी बिगड़ गई। राहगीरों और वाहन चालकों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क के निर्माण में भारी लापरवाही हुई है, जबकि इस पर लाखों रुपये खर्च किए गए हैं। अप्रोच मार्ग के किनारे लगाए गए पत्थर कई जगहों पर ढह चुके हैं। साथ ही, छोटी पुलिया के दोनों ओर सड़क धँस गई है, जिससे तेज गति से गुजरते वाहनों के लिए यह मार्ग जानलेवा बन गया है।

ग्रामीणों ने मांग की है कि सड़क की मरम्मत अविलंब कराई जाए और निर्माण में लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई की जाए। इस संबंध में अधिशासी अभियंता ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है और वे शीघ्र मौके पर जाकर निरीक्षण कर उचित कार्यवाही करेंगे।

ग्रामीणों को आशा है कि विभाग त्वरित कार्रवाई कर मार्ग को सुरक्षित बनाएगा, जिससे दुर्घटनाओं से बचा जा सके।

spot_img

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिला सिलेंडर. चूल्हा व पाइप

वसीम खान मऊ रिपोर्टर शहर के सीडीपीओ रंजीत कुमार...

You cannot copy content of this page