
संवाददाता बिनोद यादव
नौगढ़ (चंदौली) –
तहसील क्षेत्र के तिवारीपुर बाजार में गुरुवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब खाद्य सुरक्षा विभाग और मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की संयुक्त टीम ने सजायफ किराना स्टोर पर छापा मारा। सूचना थी कि दुकान में मिलावटी और अमानक खाद्य सामग्री बेची जा रही है। टीम के पहुंचते ही दुकानदार ने हंगामा शुरू कर दिया, गाली-गलौज की और शटर गिरा कर टीम को भीतर बंद करने की कोशिश की।
स्थिति गंभीर होते देख अधिकारियों ने तुरंत पुलिस को बुलाया। मझगांवा पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची और शटर खुलवाया। इसके बाद खाद्य विभाग की टीम ने चना बेसन, हल्दी और कुरकुरे समेत कई वस्तुओं के सैंपल लिए। अधिकारियों ने बताया कि सैंपल प्रयोगशाला भेजे गए हैं और रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

इस कार्रवाई की खबर पूरे इलाके में तेजी से फैल गई। तिवारीपुर से लेकर नौगढ़ कस्बा, मधुपुर, बरवाडीह और सीमावर्ती सोनभद्र के गांवों तक दुकानदारों में हड़कंप मच गया। डर के मारे करीब 100 दुकानों ने अपने शटर गिरा दिए, जिससे बाजार में चार घंटे तक सन्नाटा पसरा रहा।
कार्रवाई के बाद दुकानदार और अधिकारी दोनों मझगांवा पुलिस चौकी पहुंचे। करीब दो घंटे तक बातचीत हुई, लेकिन किसी पक्ष ने लिखित शिकायत नहीं दी, जिसके कारण कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई।
खाद्य सुरक्षा विभाग ने स्पष्ट कहा कि यह सिर्फ एक दुकान की कार्रवाई नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र के व्यापारियों के लिए चेतावनी है। अब मिलावटखोरी या खाद्य मानकों से समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
हालांकि, स्थानीय व्यापार मंडल ने इस मुद्दे पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन उपभोक्ताओं ने राहत की सांस ली है। लोगों को उम्मीद है कि इस तरह की सख्ती से बाजार में मिलावटखोरी पर रोक लगेगी और शुद्ध खाद्य सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित होगी।