
थानाध्यक्ष रमेश यादव बोले — अब खुले में शराब नहीं, सीधे कार्रवाई
संवाददाता बिनोद यादव
नौगढ़ (चंदौली)।
खुले में और सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीकर माहौल खराब करने वालों की अब खैर नहीं। थाना नौगढ़ के थानाध्यक्ष रमेश यादव के नेतृत्व में शुक्रवार को पुलिस ने अभियान चलाकर सड़क किनारे शराब पी रहे कई लोगों के खिलाफ 290 BNS (भारतीय न्याय संहिता) के तहत कानूनी कार्रवाई की। साथ ही पूरे क्षेत्र में लाउडस्पीकर से चेतावनी जारी की गई कि यदि आगे कोई व्यक्ति सार्वजनिक स्थान पर शराब पीता पाया गया, तो उसके विरुद्ध सीधी विधिक कार्रवाई की जाएगी।
खुले में शराब नहीं, अब होगी जेल की हवा” – मुनादी से हड़कंप
पुलिस ने क्षेत्र में लाउडस्पीकर से एलान किया – खुले में या सड़क किनारे शराब पीना कानूनन अपराध है। यदि कोई व्यक्ति ऐसा करता पाया गया तो 290 BNS के तहत उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस सख्ती के बाद बाजार, सार्वजनिक स्थल और शराब ठेकों के आसपास हड़कंप मच गया।

कई शराबी मौके से खिसकते नजर आए, जबकि कुछ ने माफी की गुहार भी लगाई। पुलिस की सख्ती से स्थानीय नागरिकों और दुकानदारों ने पुलिस की इस कार्रवाई का स्वागत करते हुए कहा कि पिछले दिनों सड़क किनारे शराब पीकर झगड़ा करने, गाली-गलौज और उपद्रव की घटनाएं बढ़ रही थीं।
नौगढ़ पुलिस की सख्ती से अब लोगों को राहत मिलेगी।”
थानाध्यक्ष रमेश यादव ने कहा कि निजी जीवन में क्या करते हैं, यह आपकी मर्जी है। लेकिन सार्वजनिक जगहों पर शराब पीकर सामाजिक माहौल खराब करना अब किसी भी सूरत में नहीं चलेगा। अब हर गली, चौराहे, और बाजार पर नजर रखी जा रही है। जो भी दोषी पाया जाएगा, उस पर BNS की धाराओं के तहत सीधी कार्रवाई होगी।