spot_img

चंदौली मदरसे के पास जमीन से निकला शिवलिंग,  ग्रामीणों की मांग जमीन की होनी चाहिए जांच बनें मंदिर राजगीर मिस्त्री ने देखा सबसे पहले

spot_img

ब्यूरो रिपोर्ट रविशंकर मिश्रा

चंदौली जनपद के नियामताबाद ब्लाक अंतर्गत स्थित धपरी गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब एक मदरसे के निर्माण के दौरान पिलर की खुदाई करते समय जमीन से एक शिवलिंग निकल आया। यह घटना सावन के पवित्र महीने में हुई, जब भगवान शिव की विशेष पूजा की जाती है। शिवलिंग के मिलने की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। मौके पर “हर-हर महादेव” और “बोल बम” के जयकारे गूंजने लगे। ग्रामीणों में इस घटना को लेकर गहरी श्रद्धा और उत्साह देखा गया।

ग्रामीण प्यारेलाल सिंह

गांव के निवासी प्यारे सिंह ने बताया कि जब मदरसे के पिलर की खुदाई हो रही थी, उसी दौरान मजदूरों को एक पत्थरनुमा आकृति मिली। जब ध्यान से देखा गया तो उसमें अरघा सहित शिवलिंग साफ नजर आ रहा था। यह दृश्य देखकर मजदूरों और ग्रामीणों की आंखों में आस्था और आश्चर्य एक साथ झलकने लगा। प्यारे सिंह का कहना है कि यह कोई साधारण घटना नहीं है, बल्कि यह ईश्वरीय संकेत हो सकता है।

ग्रामीण रणधीर

वहीं, एक अन्य ग्रामीण रणधीर ने बताया कि जिस जगह यह शिवलिंग निकला है, वहां से कुछ ही दूरी पर हिंदू समुदाय के लोग  पूजा-पाठ करते हैं। उनका कहना है कि यह जमीन पहले भी धार्मिक गतिविधियों से जुड़ी रही होगी, ऐसे में प्रशासन को इसकी गंभीरता से जांच करनी चाहिए और पुरातत्व विभाग से इसकी ऐतिहासिकता की पुष्टि करानी चाहिए। रणधीर का मानना है कि यह स्थान भविष्य में एक धार्मिक स्थल के रूप में विकसित हो सकता है।

राजगीर मिस्त्री भानु

निर्माण कार्य में लगे राजगीर मिस्त्री भानु ने भी बताया कि जब वह पिलर की खुदाई कर रहे थे, तभी अचानक जमीन के भीतर से एक गोल पत्थर जैसा आकार दिखाई दिया। जब मिट्टी हटाई गई तो देखा गया कि वह शिवलिंग है, और उसके साथ अरघा भी मौजूद है। उन्होंने तुरंत काम रोक दिया और गांव के अन्य लोगों को इसकी सूचना दी।

इसी पिलर के पास निकला था शिवलिंग

घटना के बाद फिलहाल निर्माण कार्य को रोक दिया गया है और लोग मौके पर पूजा-अर्चना करने लगे हैं। ग्रामीणों की मांग है कि प्रशासन इस स्थल की सुरक्षा सुनिश्चित करे और इसे धार्मिक स्थल घोषित किया जाए। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में धार्मिक चेतना जगा दी है और सावन महीने में इसे ईश्वरीय चमत्कार के रूप में देखा जा रहा है।

spot_img

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिला सिलेंडर. चूल्हा व पाइप

वसीम खान मऊ रिपोर्टर शहर के सीडीपीओ रंजीत कुमार...

You cannot copy content of this page