
ब्यूरो रिपोर्ट रविशंकर मिश्रा
चंदौली जनपद के धपरी गांव स्थित एक मदरसे में शिवलिंग मिलने की खबर से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। भोले बाबा के अरघा सहित शिवलिंग मिलने की सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों का कहना है कि यह शिवलिंग अचानक उस स्थान से मिला जहां पहले कोई धार्मिक चिन्ह नहीं था, जिससे लोग आस्था से जोड़कर इसे चमत्कार मान रहे हैं।
स्थानीय प्रशासन को जैसे ही इसकी जानकारी हुई, एसडीएम के आदेश पर देर रात ही शिवलिंग को वहां से उठाकर नजदीकी शिव मंदिर में रखवा दिया गया।
ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन ने सुबह 10 बजे का समय तय किया था कि अधिकारी आकर इस विषय पर चर्चा करेंगे और स्थिति स्पष्ट करेंगे, लेकिन तय समय पर एसडीएम मौके पर नहीं पहुंचे। इससे लोगों में और अधिक असंतोष फैल गया।
गांव में फिलहाल भारी संख्या में लोग जुटे हैं और स्थिति को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती भी कर दी गई है। ग्रामीणों की मांग है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए और शिवलिंग की पूजा-अर्चना सार्वजनिक रूप से की जाने की अनुमति दी जाए।