spot_img

नौगढ़ में महिला को खेत में दौड़ाकर पीटा, झोपड़ी तोड़ी, अनाज फेंका  दबंगई के आगे कानून बेबस देखें वीडियो हुआ वायरल

spot_img

संवाददाता
विनोद कुमार यादव

नौगढ़ चन्दौली
थाना क्षेत्र के कर्माबाध गांव से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने इंसानियत को झकझोर कर रख दिया है। वायरल वीडियो में एक महिला को खेत में दौड़ा-दौड़ाकर लाठियों से बेरहमी से पीटा जा रहा है, जबकि आसपास मौजूद लोग मूक दर्शक बने तमाशा देखते रहे। यह शर्मनाक घटना न सिर्फ सामाजिक चेतना पर प्रश्नचिन्ह लगाती है, बल्कि पुलिस की निष्क्रियता पर भी गहरा सवाल खड़ा करती है।


पीड़ित महिला सुशीला देवी मजदूरी करके अपने पांच बच्चों का पेट पालती हैं। उन्होंने नौगढ़ थाने में इस अमानवीय हमले की शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी है।

पति ने बेच दी जमीन, पत्नी और बच्चों को बनाया बेघर

पीड़िता का कहना है कि उसके पति, जो शराब के आदी हैं, अपने स्वार्थ में आकर वह जमीन बेच दी जिस पर परिवार वर्षों से रह रहा था। जब महिला ने इसका विरोध किया, तो कथित खरीदारों ने तड़के उसकी झोपड़ी तोड़ दी, घर का सारा अनाज बिखेर दिया और फिर उसे खेत में दौड़ाकर पीटा गया।

पुलिस की ‘जांच’ से कब मिलेगा न्याय

थानाध्यक्ष रमेश यादव के अनुसार, महिला के पति द्वारा जमीन बेच दी गई थी, जिसकी कानूनी वैधता है। पत्नी द्वारा दी गई आपत्ति को खारिज किया जा चुका है। अब विवाद झोपड़ी डालने को लेकर है और जांच जारी है।

लेकिन गांववालों का कहना है कि जांच के नाम पर समय बिताना, और दोषियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई न होना, कानून व्यवस्था पर से जनता का विश्वास घट रहा है।

महिला के साथ हुई बर्बरता पर खामोश सिस्टम

क्या सिर्फ “जमीन विवाद” की आड़ में किसी महिला को खेत में दौड़ाकर पीटा जाना जायज है क्या पीड़िता की गरीबी और लाचारगी ही न्याय में सबसे बड़ी बाधा बन गई है, सवाल यह भी है कि अगर सोशल मीडिया पर यह वीडियो न वायरल होता, तो क्या यह मामला यूं ही दबा रह जाता।

क्या दबंगई के आगे पुलिस बेबस है।

जब एक गरीब महिला खुलेआम पिटती है, उसका घर तोड़ा जाता है, उसके बच्चों का पेट भरने वाला अनाज मिट्टी में मिलाया जाता है — और प्रशासन सिर्फ “जांच” की बात करता है, तो क्या यह संदेश नहीं जाता कि कानून केवल कागजों में सख्त है।

spot_img

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिला सिलेंडर. चूल्हा व पाइप

वसीम खान मऊ रिपोर्टर शहर के सीडीपीओ रंजीत कुमार...

You cannot copy content of this page