
सीएचसी में जारी है इलाज, एंटी स्नेक वेनम का डोज चल रहा – खेतों में सतर्कता बरतने की अपील
संवाददाता
विनोद कुमार यादव
नौगढ़ (चंदौली)। बुधवार दोपहर देवदत्तपुर गांव की इस्लावती देवी उस वक्त हादसे का शिकार हो गईं जब वे खेत से रोपाई कर घर लौट रही थीं। मेंड़ पर चलते समय एक विषैले सांप ने अचानक उनके दाहिने पैर में डंस लिया। चंद पलों में ही वे अचेत होकर गिर पड़ीं। शोर सुनकर पहुंचे ग्रामीणों की मदद से उन्हें तत्काल 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ लाया गया, जहां हालत नाजुक बनी हुई है। इस्लावती अपने पति रविंद्र के साथ खेत में धान की रोपाई कर रही थीं। दोपहर में काम खत्म कर दोनों घर लौट रहे थे, तभी झाड़ियों से निकलकर सांप ने हमला कर दिया। सांप झाड़ियों में गायब हो गया, लेकिन इस्लावती वहीं बेहोश होकर गिर पड़ीं। परिजनों ने तत्काल मदद के लिए शोर मचाया। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने उन्हें सीएचसी पहुंचाया।
डॉक्टरों ने दी एंटी स्नेक वेनम, स्थिति गंभीर
सीएचसी नौगढ़ में तैनात चिकित्सक डॉ. चंद्र कुमार ने प्राथमिक उपचार के साथ तुरंत एंटी स्नेक वेनम का डोज दिया। डॉक्टरों के अनुसार महिला की स्थिति चिंताजनक है। यदि जल्द सुधार नहीं हुआ तो जिला अस्पताल रेफर किया जाएगा।
गांव में दहशत, खेतों में विशेष सतर्कता की जरूरत
घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। खेतों में काम करने वाले किसानों और महिलाओं को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है। ग्रामीणों का कहना है कि बारिश के मौसम में इस तरह की घटनाएं आम हो जाती हैं, ऐसे में प्रशासन को भी अलर्ट मोड में रहना चाहिए।
गांव के खेतों और रास्तों में साफ-सफाई तथा झाड़ियों की कटाई जरूरी है, ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके। — एक ग्रामीण
संवेदनशील मौसम में खेतों में करें सुरक्षा के उपाय
विशेषज्ञों का मानना है कि मानसून में खेतों में जाने से पहले रबर के जूते, लाठी और छड़ी लेकर जाना चाहिए ताकि झाड़ियों में छिपे किसी भी खतरे से खुद को सुरक्षित रखा जा सके।