
ब्यूरो रिपोर्ट रविशंकर मिश्रा
चंदौली जनपद के धपरी गांव में धार्मिक भावनाओं को झकझोर देने वाली एक घटना सामने आई है। गांव में एक निजी ज़मीन पर खुदाई के दौरान एक प्राचीन शिवलिंग अरघा सहित मिलने की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। यह स्थान धपरी गांव स्थित इमामबाड़ा के महज 10 मीटर की दूरी पर है। इसी के नजदीक वर्षों से भगवती माता की भी पूजा होती आ रही है।

शिवलिंग के मिलने के बाद स्थानीय शिव भक्तों और ग्रामीणों ने इस स्थान को मंदिर घोषित कर निर्माण कार्य की मांग उठाई है। उनका कहना है कि यह स्थान धार्मिक दृष्टि से अत्यंत पवित्र है और यहां मंदिर बनवाकर नियमित पूजा-अर्चना की जानी चाहिए। कई श्रद्धालु स्थल पर पहुंचकर पूजा कर रहे हैं, जिससे भीड़ बढ़ती जा रही है।
वहीं दूसरी ओर, इमामबाड़ा की नजदीकी और सांप्रदायिक सौहार्द को देखते हुए प्रशासन ने क्षेत्र को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया है। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर तैनात किए गए हैं।

स्थानीय प्रशासन का कहना है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है। पुरातत्व विभाग को भी इसकी जानकारी दी गई है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि शिवलिंग किस काल का है और उसका ऐतिहासिक महत्व क्या है।
गांव के लोगों का कहना है कि इमामबाड़ा के पास वर्षों से भगवती माता की पूजा होती आ रही है, जो यह दर्शाता है कि यह क्षेत्र पहले से ही धार्मिक रूप से विविधता से भरा हुआ है। ग्रामीणों की भावना है कि अगर शांतिपूर्वक दोनों धार्मिक स्थलों का सम्मान हो तो आपसी भाईचारा बना रह सकता है।
फिलहाल प्रशासन ने लोगों से संयम बरतने और किसी अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए अधिकारी लगातार गांव का दौरा कर रहे हैं और हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं। जांच के बाद ही किसी निर्माण या स्थल की स्थिति को लेकर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।