
संवाददाता
विनोद कुमार यादव
नौगढ़ चन्दौली
राजदरी–देवदरी जलप्रपात और कोईलरवा हनुमान मंदिर से दर्शन कर लौट रहे एडिशनल एसपी दिगंबर कुशवाहा की कार रविवार को एक बड़े हादसे का शिकार होते-होते बच गई। जमसोती मोड़ के पास तेज रफ्तार से आ रही सैलानियों की कार ने उनकी गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। गनीमत रही कि हादसे में कोई जानमाल की गंभीर क्षति नहीं हुई।
भगवान की कृपा से बचे
एडिशनल एसपी ने कहा—”ये तो प्रभु कोईलरवा हनुमान जी की कृपा थी कि हम सभी सुरक्षित बच गए।” उनके साथ परिवार भी मौजूद था। हादसे में दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए, वहीं सैलानी कार में बैठे दो लोग घायल हुए, जिन्हें तत्काल चकिया सीएचसी में भर्ती कराया गया।
हादसे के बाद खुली प्रशासन की पोल

सवाल यह है कि हर रविवार को जब हजारों की संख्या में पर्यटक राजदरी–देवदरी जलप्रपात पहुंचते हैं, तब ट्रैफिक और सुरक्षा व्यवस्था क्यों नदारद रहती है? जमसोती और जलेबिया जैसे संवेदनशील मोड़ों पर न तो कोई चेकिंग प्वाइंट था, न ही ट्रैफिक पुलिस की तैनाती। सड़क पर लगा जाम, एक घंटे की मशक्कत के बाद खुला रास्ता
हादसे के बाद करीब एक घंटे तक सड़क पर लंबा जाम लग गया। थानाध्यक्ष रमेश यादव मौके पर पहुंचे और क्रेन मंगवाकर क्षतिग्रस्त गाड़ियों को हटवाया। इसके बाद ही यातायात सामान्य हो सका।
प्रशासन पर उठे सवाल – क्या आम नागरिक की जान की कोई कीमत नहीं?
लोगों का कहना है कि अगर ये हादसा किसी आम नागरिक के साथ होता तो शायद किसी को फर्क भी नहीं पड़ता। क्या प्रशासन केवल अधिकारियों की सुरक्षा के लिए ही जिम्मेदार है?
अगर कोईलरवा हनुमान जी की कृपा न होती, तो चंदौली रो रहा होता
अब मांग उठी – पर्यटक स्थलों पर नियमित ट्रैफिक व सुरक्षा व्यवस्था की जाए
हादसे के बाद जिलाधिकारी ने पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की है और पर्यटन स्थलों पर ट्रैफिक व्यवस्था को मजबूत करने के निर्देश दिए हैं। उम्मीद है कि अब कोई और हादसा प्रशासन को जगाने का इंतजार न करे।