
ब्यूरो रिपोर्ट रविशंकर मिश्रा
उत्तर प्रदेश के चंदौली जनपद सकलडीहा तहसील क्षेत्र में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से कई गांव जलमग्न हो गए हैं। खासकर रामपुर और दिया गांव में हालात बेहद गंभीर हैं। खेत-खलिहान, रास्ते और घरों के आस-पास पानी भर चुका है, जिससे इंसानों के साथ-साथ जीव-जंतु भी प्रभावित हो रहे हैं। सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि बाढ़ का पानी भरने के बाद सांप जैसे जहरीले जीव अपने बिलों से निकलकर रिहायशी इलाकों की ओर रुख कर रहे हैं।
ग्रामीणों के अनुसार, लगातार बढ़ते पानी के चलते जमीन के अंदर रहने वाले सांप और अन्य जीव अब सूखे स्थानों की तलाश में घरों और आंगनों तक पहुंचने लगे हैं। कई जगहों पर लोगों ने सांपों को खुलेआम घूमते देखा है, जिससे लोगों में भय और असुरक्षा का माहौल है। बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा को लेकर ग्रामीण बेहद चिंतित हैं।
रामपुर और दिया गांव की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें एक घर के पास सांप दिखाई दे रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन ने अब तक इस ओर कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। न तो दवा का छिड़काव हो रहा है और न ही कोई जागरूकता अभियान चलाया गया है। लोगों की मांग है कि प्रशासन तत्काल संज्ञान ले और बाढ़ राहत के साथ-साथ ज़हरीले जीवों से सुरक्षा की व्यवस्था भी सुनिश्चित करे।
स्थिति लगातार बिगड़ रही है और समय रहते कार्रवाई न हुई तो जानमाल का खतरा और बढ़ सकता है।