
ब्यूरो रिपोर्ट रविशंकर मिश्रा
चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत करवत गांव में बुधवार को एक दर्दनाक हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, आटा चक्की में अचानक विस्फोट हो गया, जिससे वहां काम कर रहे मुख्तार नामक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। मुख्तार पिछले 15 वर्षों से मिल में मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहा था।
मृतक के परिजनों का आरोप है कि मिल संचालकों ने दुर्घटना की सूचना देकर सच्चाई को छिपाने की कोशिश की। परिजनों का दावा है कि यह केवल एक्सीडेंट नहीं था, बल्कि मिल की लापरवाही के चलते मुख्तार की मौके पर ही मौत हो गई थी। परिजनों का यह भी आरोप है कि पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया और पत्नी ने मुगलसराय कोतवाली पुलिस पर ढिलाई बरतने का आरोप लगाया।
मुख्तार की मौत की खबर फैलते ही गुस्साए परिजन और ग्रामीण मिल पर इकट्ठा होकर प्रदर्शन करने लगे। वे मिल के मालिकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया, फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है