spot_img

कुंडा गांव में बढ़ते गंगा जलस्तर से बाढ़ की स्थिति, समाजसेवी संतोष कुमार गुप्ता ने लगाया  चिकित्सा शिविर

spot_img

संवाददाता विरेन्द्र प्रताप सिंह

गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ने से मुगलसराय तहसील अंतर्गत कुंडा गांव के कई हिस्सों में बाढ़ का पानी घरों तक पहुंच गया है। इस आपदा के चलते ग्रामीणों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। बाढ़ के पानी से गांव की गलियां जलमग्न हो गई हैं, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

ऐसे संकट के समय में एबीएस हॉस्पिटल के संचालक एवं समाजसेवी संतोष कुमार गुप्ता आगे आए हैं। उन्होंने कुंडा गांव में एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया, जिसमें ग्रामीणों को फ्री में दवाइयां वितरित की गईं। इसके अलावा, डॉक्टरों की टीम द्वारा लोगों की स्वास्थ्य जांच कर उन्हें आवश्यक प्राथमिक उपचार भी उपलब्ध कराया गया।

संतोष कुमार गुप्ता ने कहा कि बाढ़ जैसी आपदा में गरीब और जरूरतमंद लोगों की सहायता करना हमारा सामाजिक दायित्व है। उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि जब तक हालात सामान्य नहीं हो जाते, तब तक उनकी टीम हरसंभव सहायता करती रहेगी।

स्थानीय लोगों ने इस सराहनीय पहल के लिए संतोष कुमार गुप्ता और उनकी टीम का आभार जताया। शिविर में सैकड़ों लोगों को लाभ मिला, जिससे उन्हें काफी राहत मिली। यह सेवा कार्य बाढ़ पीड़ितों के लिए संजीवनी साबित हुआ है।

spot_img

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

जाने कब से रक्षाबंधन बांधने का है शुभ मुहूर्त

व्यूरो रिपोर्ट रविशंकर मिश्रा रक्षाबंधन एक प्रमुख हिन्दू पर्व...

चंदौली में गंगा के बाद अब कर्मनाशा नदी का कहर संभावित, प्रशासन अलर्ट पर

संवाददाता विनोद कुमार यादव चंदौली जनपद में बाढ़ की...

चंदौली के टांडा कला गांव में संदिग्ध हालात में आधा दर्जन भेड़ों की मौत

ब्यूरो रिपोर्ट रविशंकर मिश्रा चंदौली (बलुआ):बलुआ थाना क्षेत्र के...

You cannot copy content of this page