
संवाददाता विरेन्द्र प्रताप सिंह
चंदौली जनपद के विकासखंड चकिया अंतर्गत ग्राम पंचायत इंद्रपुरवा में ग्राम प्रधान द्वारा रक्षाबंधन के पावन पर्व पर एक सराहनीय पहल करते हुए पंचायत के मेहनतकश पुरुष एवं महिला मजदूरों का अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मान किया गया। इस आयोजन की अध्यक्षता स्वयं ग्राम प्रधान ने की, जिसमें उन्होंने मजदूरों के श्रम और योगदान को नमन करते हुए उन्हें समाज की असली रीढ़ बताया।

रक्षाबंधन का पर्व जहाँ भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक है, वहीं ग्राम प्रधान द्वारा इस पर्व पर गरीब और जरूरतमंद मजदूरों को सम्मानित करना सामाजिक समरसता और मानवीय मूल्यों की एक अनूठी मिसाल है। उन्होंने बताया कि समाज में समरसता और सौहार्द तभी संभव है जब सभी वर्गों को सम्मान और बराबरी का अधिकार मिले।
ग्रामवासियों ने ग्राम प्रधान के इस कार्य की जमकर सराहना की और उन्हें सपरिवार रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं। उपस्थित लोगों का कहना था कि इस प्रकार के आयोजनों से न केवल मजदूरों का मनोबल बढ़ता है, बल्कि समाज में सकारात्मक संदेश भी जाता है।
ग्राम प्रधान का यह कदम विकासखंड चकिया के लिए एक प्रेरणा है और अन्य पंचायतों के लिए अनुकरणीय भी। सही मायनों में त्योहारों की सार्थकता तब ही है जब हम अपने समाज के अंतिम व्यक्ति तक खुशियों को पहुँचा सकें।