spot_img

ग्राम प्रधान ने मजदूर पुरुषों एवं महिलाओं को किया सम्मानित, रक्षाबंधन पर पेश की मिसाल

spot_img

संवाददाता विरेन्द्र प्रताप सिंह

चंदौली जनपद के विकासखंड चकिया अंतर्गत ग्राम पंचायत इंद्रपुरवा में ग्राम प्रधान द्वारा रक्षाबंधन के पावन पर्व पर एक सराहनीय पहल करते हुए पंचायत के मेहनतकश पुरुष एवं महिला मजदूरों का अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मान किया गया। इस आयोजन की अध्यक्षता स्वयं ग्राम प्रधान ने की, जिसमें उन्होंने मजदूरों के श्रम और योगदान को नमन करते हुए उन्हें समाज की असली रीढ़ बताया।

रक्षाबंधन का पर्व जहाँ भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक है, वहीं ग्राम प्रधान द्वारा इस पर्व पर गरीब और जरूरतमंद मजदूरों को सम्मानित करना सामाजिक समरसता और मानवीय मूल्यों की एक अनूठी मिसाल है। उन्होंने बताया कि समाज में समरसता और सौहार्द तभी संभव है जब सभी वर्गों को सम्मान और बराबरी का अधिकार मिले।

ग्रामवासियों ने ग्राम प्रधान के इस कार्य की जमकर सराहना की और उन्हें सपरिवार रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं। उपस्थित लोगों का कहना था कि इस प्रकार के आयोजनों से न केवल मजदूरों का मनोबल बढ़ता है, बल्कि समाज में सकारात्मक संदेश भी जाता है।

ग्राम प्रधान का यह कदम विकासखंड चकिया के लिए एक प्रेरणा है और अन्य पंचायतों के लिए अनुकरणीय भी। सही मायनों में त्योहारों की सार्थकता तब ही है जब हम अपने समाज के अंतिम व्यक्ति तक खुशियों को पहुँचा सकें।

spot_img

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

एक पौध बहन के नाम” रक्षाबंधन पर ग्रीन गुरु जी ने किया 3693वां पौधरोपण

संवाददाता रामकुमार सिंह रक्षाबंधन के पावन अवसर पर खेल...

आर्य समाज में वेद प्रचार सप्ताह का भव्य शुभारंभ

वसीम खान मऊ रिपोर्टर मऊ के आर्य समाज परिसर...

अदलहाट (मीरजापुर): देशी ढाबा एवं रेस्टोरेंट का भव्य उद्घाटन, शुद्धता और सस्ते नाश्ते की अनूठी पहल

संवाददाता रामकुमार सिंह मीरजापुर जनपद के अदलहाट क्षेत्र में...

You cannot copy content of this page