
संवाददाता विरेन्द्र प्रताप सिंह
चंदौली बबुरी,भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने एक बार फिर सामाजिक सेवा का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए बबुरी कस्बे के दिव्यांग युवक अनिल पाल को निःशुल्क ट्राईसाइकिल भेंट की। यह सराहनीय कार्य शुक्रवार को उनके आवास पर आयोजित एक सादे लेकिन प्रेरणादायक कार्यक्रम में संपन्न हुआ, जिसमें कस्बे के अनेक गणमान्य नागरिक, भाजपा कार्यकर्ता तथा स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान सूर्यमुनी तिवारी ने कहा कि दिव्यांगजन समाज की अमूल्य धरोहर हैं, और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्य करना हम सभी का नैतिक कर्तव्य है। उन्होंने बताया कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकारें दिव्यांगजनों के कल्याण हेतु अनेक योजनाएं चला रही हैं। ऐसे में समाज के प्रत्येक सक्षम व्यक्ति को चाहिए कि वह व्यक्तिगत स्तर पर भी सहयोग करे।
ट्राईसाइकिल प्राप्त करने के बाद अनिल पाल की खुशी देखने लायक थी। उन्होंने सूर्यमुनी तिवारी और उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अब उनके लिए आवागमन में सुविधा होगी और वे अधिक आत्मनिर्भर बन सकेंगे। यह ट्राईसाइकिल उनके जीवन में नई उम्मीद की किरण लेकर आई है।
इस अवसर पर रामसुंदर चौहान, जयप्रकाश चौहान, कामेश्वर तिवारी सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता, समाजसेवी, बुजुर्ग और युवा मौजूद रहे। सभी ने सूर्यमुनी तिवारी के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि समाज में जब ऐसे उदाहरण प्रस्तुत होते हैं, तब सहयोग और मानवीय संवेदनाओं को नई दिशा मिलती है।
स्थानीय नागरिकों ने विश्वास जताया कि सूर्यमुनी तिवारी भविष्य में भी इसी प्रकार समाज के वंचित और कमजोर वर्गों के लिए कार्य करते रहेंगे। यह पहल न केवल व्यक्तिगत सहायता है, बल्कि एक सामाजिक संदेश भी है कि सेवा ही सच्चा धर्म है।