
व्यूरो रिपोर्ट रविशंकर मिश्रा
चंदौली। मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत जलीलपुर चौकी के पड़ाव क्षेत्र में हाल ही में हुई लाखों रुपये की चोरी की घटना से व्यापारियों में गहरा रोष व्याप्त है। क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की वारदातों से परेशान व्यापारी अब खुलकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जता रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार को पड़ाव व्यापार मंडल के एक प्रतिनिधिमंडल ने मडल पीडीडीयू पुलिस उपाधीक्षक (CO) कृष्ण मुरारी शर्मा से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा और त्वरित कार्रवाई की मांग की।

व्यापारियों ने CO को स्पष्ट शब्दों में बताया कि पिछले कई दिनों से क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन पुलिस अब तक किसी भी मामले का खुलासा करने में नाकाम रही है। उन्होंने कहा कि जलीलपुर चौकी क्षेत्र की कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है, जिससे व्यापारी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। प्रतिनिधिमंडल ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि एक सप्ताह के भीतर चोरी की घटना का खुलासा कर चोरों को गिरफ्तार नहीं किया गया, तो व्यापारी मजबूरन अपनी दुकानें बंद कर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

इस दौरान व्यापारियों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े किए। उनका कहना था कि पुलिस की निष्क्रियता के कारण चोरों के हौसले बुलंद हैं और आए दिन वारदातें हो रही हैं। व्यापारी नेताओं ने प्रशासन से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने, असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने और व्यापारियों की सुरक्षा की ठोस व्यवस्था करने की मांग की।
प्रतिनिधिमंडल में पड़ाव व्यापार मंडल अध्यक्ष शुभम गुप्ता, महामंत्री ब्रिज मणि मिश्रा, विजय पटेल, भरत केसरी, ओम प्रकाश सेठ, डॉ. रहमान, अमन सेठ, विशाल जायसवाल, मनोज विश्वकर्मा, अखिलेश पटेल, मनोज बिंद, सीताराम सेठ, राकेश केशरी और आलोक त्रिपाठी शामिल रहे।
व्यापारियों ने कहा कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो वे बड़े आंदोलन की तैयारी करेंगे, जिसकी जिम्मेदारी पूरी तरह पुलिस प्रशासन की होगी। फिलहाल क्षेत्र के व्यापारी प्रशासन की अगली कार्यवाही का इंतजार कर रहे हैं।




