spot_img

Chandauli news  लाखों की चोरी, व्यापारियों में रोष तेज, एक हफ्ते में गिरफ्तारी की मांग नहीं तो दुकान बंद

spot_img

व्यूरो रिपोर्ट रविशंकर मिश्रा

चंदौली। मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत जलीलपुर चौकी के पड़ाव क्षेत्र में हाल ही में हुई लाखों रुपये की चोरी की घटना से व्यापारियों में गहरा रोष व्याप्त है। क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की वारदातों से परेशान व्यापारी अब खुलकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जता रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार को पड़ाव व्यापार मंडल के एक प्रतिनिधिमंडल ने मडल पीडीडीयू पुलिस उपाधीक्षक (CO) कृष्ण मुरारी शर्मा से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा और त्वरित कार्रवाई की मांग की।

व्यापारियों ने CO को स्पष्ट शब्दों में बताया कि पिछले कई दिनों से क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन पुलिस अब तक किसी भी मामले का खुलासा करने में नाकाम रही है। उन्होंने कहा कि जलीलपुर चौकी क्षेत्र की कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है, जिससे व्यापारी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। प्रतिनिधिमंडल ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि एक सप्ताह के भीतर चोरी की घटना का खुलासा कर चोरों को गिरफ्तार नहीं किया गया, तो व्यापारी मजबूरन अपनी दुकानें बंद कर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

इस दौरान व्यापारियों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े किए। उनका कहना था कि पुलिस की निष्क्रियता के कारण चोरों के हौसले बुलंद हैं और आए दिन वारदातें हो रही हैं। व्यापारी नेताओं ने प्रशासन से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने, असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने और व्यापारियों की सुरक्षा की ठोस व्यवस्था करने की मांग की।

प्रतिनिधिमंडल में पड़ाव व्यापार मंडल अध्यक्ष शुभम गुप्ता, महामंत्री ब्रिज मणि मिश्रा, विजय पटेल, भरत केसरी, ओम प्रकाश सेठ, डॉ. रहमान, अमन सेठ, विशाल जायसवाल, मनोज विश्वकर्मा, अखिलेश पटेल, मनोज बिंद, सीताराम सेठ, राकेश केशरी और आलोक त्रिपाठी शामिल रहे।

व्यापारियों ने कहा कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो वे बड़े आंदोलन की तैयारी करेंगे, जिसकी जिम्मेदारी पूरी तरह पुलिस प्रशासन की होगी। फिलहाल क्षेत्र के व्यापारी प्रशासन की अगली कार्यवाही का इंतजार कर रहे हैं।

spot_img

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

दलित भाजपा कार्यकर्ता की पीटकर हत्या का आरोप, मां की तहरीर पर गांव के 5 दबंगों पर मुकदमा, आरोपी फरार।

संवाददाता प्रदीप कुमार शर्मा भाजपा दलित नेता बाबा विश्वकर्मा...

नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा,आरोपी पर 2.65 लाख का जुर्माना

संवाददाता प्रदीप कुमार शर्मा आरोपी ने अपनी सगी भतीजी...

Chandauli news भीषण  आग से हड़कंप 25 बीघा पुआल खाक,ग्रामीणों ने घंटों की मशक्कत के बाद बुझाई आग

संवाददाता विनोद यादव नौगढ़ (चंदौली)।तहसील नौगढ़ क्षेत्र के चुप्पेपुर गांव...

Chandauli news,अवैध कब्जे की कोशिश नाकाम हरे पेड़ों की कटान ,वन विभाग ने?

संवाददाता विनोद यादव नौगढ़ (चंदौली)काशी वन्यजीव प्रभाग रामनगर, वाराणसी के...

You cannot copy content of this page