
संवाददाता विनोद यादव
10 सूत्रीय मांगपत्र को लेकर सचिव एकजुट, काली पट्टी बांधकर दर्ज कर रहे विरोध
नौगढ़ (चंदौली)। प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर ग्राम पंचायत अधिकारियों का क्रमिक सत्याग्रह आंदोलन नौगढ़ में लगातार मजबूती के साथ जारी है। विकास खंड परिसर में पंचायत सचिव शांतिपूर्ण ढंग से धरना–प्रदर्शन कर अपनी लंबित मांगों के समाधान की पुरजोर आवाज बुलंद कर रहे हैं। बड़ी संख्या में सचिव एकजुट होकर आंदोलन को सशक्त बना रहे हैं। इस दौरान सभी सचिव काली पट्टी बांधकर अपने प्रतीकात्मक व शांतिपूर्ण विरोध को दर्ज कर रहे हैं। धरने की अध्यक्षता कर रहे पंचायत सचिव वरुण सिंह ने बताया कि प्रदेश के सभी विकास खंडों में ग्राम पंचायत सचिव एवं ग्राम विकास अधिकारी अपने 10 सूत्रीय मांगपत्र के समर्थन में सत्याग्रह पर बैठे हैं। यह मांगपत्र मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन को संबोधित है। सचिवों ने अपने हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन की दो प्रतियां तैयार कर खंड विकास अधिकारी को सौंप दी हैं, साथ ही इसकी प्रतिलिपि निर्धारित मेल आईडी पर भी भेजी गई है। आंदोलनकारी सचिवों ने स्पष्ट किया कि धरना पूर्णतः शांतिपूर्ण, संयमित और अनुशासित वातावरण में आयोजित किया जा रहा है। सचिव प्रतिदिन सुबह 11 बजे से विकास खंड परिसर में दरी/चादर बिछाकर बैठते हैं। परिसर में संघ द्वारा लगाए गए बैनर पर विकास खंड का नाम स्पष्ट रूप से प्रदर्शित है। संबोधन के दौरान पब्लिक एड्रेस सिस्टम की ध्वनि भी इतनी कम रखी जाती है कि कार्यालय कार्यों व आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

सत्याग्रह के बीच सचिवों की जनसेवा निरंतर जारी है। जनपद के प्रत्येक विकास खंड क्षेत्र की पंचायतों में “जन चौपाल दिवस” आयोजित किया जा रहा है, जहां सचिव दो घंटे तक ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हैं और आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करते हैं। इसके बाद वे चौपाल की जिम्मेदारी ग्राम रोजगार सेवक और पंचायत सहायक को सौंपकर पुनः धरना स्थल पर लौट आते हैं। सचिवों ने यह भी बताया कि ज्ञापन सौंपने के बाद सभी सचिव विकास खंड एवं जिला स्तरीय शासकीय व्हाट्सऐप ग्रुप से स्वयं को अलग कर रहे हैं। इसके उपरांत पदाधिकारी भी समूहों से हट जाएंगे। सभी औपचारिकताएं पूर्ण करने के बाद सचिव अपने कार्यक्षेत्रों में लौटकर शासकीय दायित्वों का निर्वहन जारी रखेंगे। नौगढ़ में सत्याग्रह में सक्रिय पंचायत सचिव— उपेंद्र कुमार साहनी, वरुण सिंह, संदीप प्रताप सिंह, जितेंद्र कुमार यादव, गुड्डू प्रसाद, अश्वनी कुमार गौतम, सुधाकर सिंह, मनीष सिंह सहित सभी सचिव गंभीरता, संयम और अनुशासन के साथ काली पट्टी बांधकर शांतिपूर्ण आंदोलन में उपस्थित रहे।




