
संवाददाता विनोद यादव
नौगढ़ (चंदौली)
काशी वन्यजीव प्रभाग रामनगर, वाराणसी के अंतर्गत नौगढ़ रेंज के गहिला बीट के कंपार्टमेंट नंबर–19 में वन विभाग ने अवैध कब्जे और पेड़ों की कटान की गंभीर गतिविधि का भंडाफोड़ करते हुए बड़ी कार्रवाई की।

वन क्षेत्र अधिकारी संजय कुमार श्रीवास्तव को सूचना मिली थी कि आरक्षित वन भूमि में हरे पेड़-पौधों को काटकर जमीन को खेती योग्य बनाया जा रहा है और उसी पर कच्चे मकान का निर्माण कार्य भी तेजी से चल रहा है। सूचना को तत्काल गंभीरता से लेते हुए उन्होंने विभागीय टीम गठित कर मौके पर रवाना किया। जैसे ही वन विभाग के कर्मचारी स्थल पर पहुँचे, अवैध निर्माण और कब्जे में लगे लोग उन्हें देखते ही भाग खड़े हुए। मौके की स्थिति का निरीक्षण करने के बाद प्रभारी वन दरोगा राजेन्द्र सोनकर ने टीम के साथ मिलकर निर्माणाधीन ढांचे को विधि अनुसार ध्वस्त कराया तथा काटी गई भूमि को तुरंत अतिक्रमण मुक्त करा दिया। वन क्षेत्र अधिकारी ने बताया कि “आरक्षित वन क्षेत्र में पेड़ काटना, खेती योग्य भूमि बनाना और निर्माण करना पूर्णतः अवैध है। संबंधित अतिक्रमणकारियों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वन भूमि की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और भविष्य में भी ऐसी घटनाओं पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।” वन विभाग की त्वरित कार्रवाई से यह संदेश स्पष्ट हो गया है कि जंगल और पर्यावरण से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।




