
संवाददाता विनोद यादव
नौगढ़ (चंदौली)।
तहसील नौगढ़ क्षेत्र के चुप्पेपुर गांव में दोपहर अचानक लगी आग ने किसान देवेश सिंह यादव के खलिहान में रखे धान के पुआल को भारी नुकसान पहुंचाया। तेज दोपहरी और हवा के कारण आग ने कुछ ही मिनटों में विकराल रूप ले लिया और किसान के लगभग 20 से 25 बीघा खेत का पुआल जलकर राख हो गया। आग कैसे लगी, इसका कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है। पुआल में आग की लपटें उठते ही ग्रामीणों ने शोर सुनकर मौके की ओर दौड़ लगाई। देखते ही देखते दर्जनों लोग बाल्टी, डब्बे, पाइप लेकर आग बुझाने में जुट गए। साथ ही खेत के किनारे मौजूद कुएँ पर इंजन मशीन लगाकर लगातार पानी छिड़का जाने लगा। तेज हवा के कारण आग कई दिशाओं में फैलने की कोशिश कर रही थी, लेकिन ग्रामीणों ने जोखिम उठाकर आग को रोकने का प्रयास किया।

करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू तो पा लिया गया, लेकिन तब तक पुआल पूरी तरह खाक हो चुका था। ग्रामीणों के अनुसार, आग थोड़ी देर और चलती तो आसपास के घरों और खेतों को भी बड़ा नुकसान हो सकता था। घटना से दुखी किसान देवेश सिंह यादव ने कहा, “अचानक आग भड़की और देखते ही देखते पूरा पुआल जलकर राख हो गया। लगभग 20–25 बीघा पुआल का नुकसान हो गया है। गांववालों ने मिलकर आग को फैलने से रोका, नहीं तो हालात और बिगड़ सकते थे।”
घटना की जानकारी ग्रामीणों ने तुरंत प्रशासन को दी है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। ग्रामीणों में घटना को लेकर दहशत और चिंता का माहौल बना हुआ है।




