spot_img

नन्दगंज चोचकपुर रोड बना जानलेवा — रामविजय सिंह यादव

spot_img

समाजवादी जनता पार्टी चंद्रशेखर के पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रदेश सचिव व राष्ट्रीय कार्य समिति के मनोनीत सदस्य तथा यादव महासभा के प्रदेश महासचिव रामविजय सिंह यादव की अध्यक्षता में उनके आवास कैंप कार्यालय ग्राम चांडीपुर में एक बैठक हुई, जिसमें वक्ताओं ने नंदगंज से चांडीपुर मोड तक रोड खड्ड में बदल गई है, जिससे आम जन को छात्र-छात्राओं को मरीजों को आने व जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है,सड़क पर खड्ड हो जाने से आए दिन कोई ना कोई छोटी से बड़ी घटना घर जा रही है,जिससे लोग घायल हो जा रहे हैं,
श्री यादव ने कहा कि सरकार की विकास योजना में सड़क प्रथम योजना है, फिर भी सड़क का खड्ड नहीं भरा जा रहा है,जिससे जनता में काफी आक्रोश है, जनहित को ध्यान में रखते हुए उसे जल्द से जल्द ठीक करने की मांग की गई,
सजपा प्रदेश सचिव ने कहा कि इस रोड पर कई विद्यालय हैं,कई मैरिज हाल हैं और कई हॉस्पिटल भी हैं,जिससे इन सभी लोगों को सेवा लेने में ज्यादा परेशानी हो रही है,यदि समय रहते यह नहीं ठीक किया गया तो कभी भी भारी दुर्घटना घट सकती है ,जिसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की तथा उत्तर प्रदेश सरकार की होगी जिससे जनता कभी भी माफ नहीं करेगी इस सब परेशानी को देखते हुए जल्द से जल्द सड़क को खड्डा मुक्त करने की मांग की गई बैठक में निम्न वक्ताओं ने संबोधित किया / रामविजय सिंह यादव प्रदेश सचिव समाजवादी जनता पार्टी चंद्रशेखर,भरत सिंह यादव राष्ट्रीय सचिव शिक्षक सभा सपा, अजय उपाध्याय,अमन जयसवाल विधानसभा सचिव सपा,मनोज यादव,प्रमोद यादव, संदीप यादव,छोटू यादव आदि लोगों ने संबोधित किया संचालन आकाश यादव ने किया !

spot_img

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

चंदौली: बबुरी बुधवार कच्चा मकान गिरने से पिता-पुत्र की मौत, 7 घंटे बाद भी नहीं पहुंचे अधिकारी

व्यूरो रिपोर्ट रविशंकर मिश्रा चंदौली जनपद के बबुरी थाना...

Chandauli news चंदौली बड़ा हादसा भारी बारिश से कच्चा मकान गिरा, पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत

व्यूरो रिपोर्ट रविशंकर मिश्रा चंदौली जनपद के बबुरी थाना...

आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिला सिलेंडर. चूल्हा व पाइप

वसीम खान मऊ रिपोर्टर शहर के सीडीपीओ रंजीत कुमार...

You cannot copy content of this page