spot_img

जनता का फूटा गुस्सा NH-124D पर नाले की मांग को लेकर किया चक्का जाम, अफसरों को देना पड़ा आश्वासन

spot_img

गाजीपुर। जखनियां तहसील के देवा ग्राम पंचायत में सोमवार को ग्रामीणों का सब्र जवाब दे गया। राष्ट्रीय राजमार्ग 124डी पर जल निकासी की व्यवस्था न होने से नाराज़ ग्रामीणों ने हाईवे जाम कर दिया, जिससे यातायात ठप हो गया और प्रशासन में हड़कंप मच गया।करीब छह हजार की आबादी वाला देवा गांव, जो किसान नेता स्वामी सहजानंद सरस्वती की जन्मस्थली भी है, अब दो हिस्सों में बंट चुका है—हाईवे पूर्व और पश्चिम में कटाव बन गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि हाईवे निर्माण के दौरान पुराने नाले को पूरी तरह बंद कर दिया गया, जिससे अब घरों और गलियों का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है। बरसात के दिनों में यह समस्या और विकराल हो जाती है। ग्रामीणों ने कई बार उपजिलाधिकारी जखनियां और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को लिखित शिकायतें दीं, लेकिन न तो नाले का निर्माण हुआ और न ही पानी निकासी के लिए पुलिया ही बनाई गई। इससे नाराज़ ग्रामीणों ने सोमवार को हाईवे पर बैठकर चक्का जाम कर दिया। करीब दो घंटे तक जाम रहने के बाद मौके पर पहुंचे एनएच प्रोजेक्ट मैनेजर कृष्ण द्विवेदी ने नाला निर्माण का भरोसा दिलाया, तब जाकर ग्रामीणों ने जाम समाप्त किया।
समाजसेवी चंदन पांडेय ने चेतावनी दी—

“यदि जल्द जलनिकासी की ठोस व्यवस्था नहीं हुई, तो अगला चक्का जाम अनिश्चितकालीन होगा!”

प्रोजेक्ट मैनेजर द्विवेदी ने सफाई दी कि यह कार्य PWD विभाग के अधिकार क्षेत्र में आता है और निर्देश मिलते ही निर्माण शुरू होगा।उपजिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने बताया कि मौके का निरीक्षण कर लेखपाल से जांच कराई जा रही है और जनहित में समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।

spot_img

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

चंदौली: बबुरी बुधवार कच्चा मकान गिरने से पिता-पुत्र की मौत, 7 घंटे बाद भी नहीं पहुंचे अधिकारी

व्यूरो रिपोर्ट रविशंकर मिश्रा चंदौली जनपद के बबुरी थाना...

Chandauli news चंदौली बड़ा हादसा भारी बारिश से कच्चा मकान गिरा, पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत

व्यूरो रिपोर्ट रविशंकर मिश्रा चंदौली जनपद के बबुरी थाना...

आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिला सिलेंडर. चूल्हा व पाइप

वसीम खान मऊ रिपोर्टर शहर के सीडीपीओ रंजीत कुमार...

You cannot copy content of this page