spot_img

तीर्थयात्रियों से भरी डबल डेकर बस दुर्घटनाग्रस्त, एक दर्जन से ज्यादा श्रद्धालु घायल

spot_img

गाजीपुर-वाराणसी-गोरखपुर फोर लेन पर भड़सर बाजार के पास एनएचएआई द्वारा मिट्टी डालकर डाइवर्जन बोर्ड लगाने से एक तेज़ रफ्तार डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर पलट गई। यह दुर्घटना 20 फरवरी 2025 की रात हुई, जब बस (संख्या यूपी 53 एचटी 5772) प्रयागराज महाकुंभ से श्रद्धालुओं को लेकर मोतिहारी, बिहार जा रही थी। बस में कुल 40 श्रद्धालु सवार थे। हादसे की सूचना पर स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे। इस दुर्घटना में 12 यात्री घायल हुए, जिनमें से 7 को गंभीर हालत में जिला अस्पताल गाजीपुर रेफर किया गया, जबकि 5 को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया। वहीं, 62 वर्षीय रेखा देवी, निवासी मोतिहारी, पूर्वी चंपारण (बिहार), की हालत नाजुक होने के कारण उन्हें वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया। बिरनो थानाध्यक्ष बालेंद्र कुमार ने बताया कि सभी घायलों का इलाज कराया जा रहा है और दुर्घटनाग्रस्त बस को हटाकर मार्ग पर यातायात सुचारू कर दिया गया है। घटना की सूचना मिलने पर कासिमाबाद क्षेत्राधिकारी सहित पुलिस टीम मौके पर मौजूद रही।

spot_img

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिला सिलेंडर. चूल्हा व पाइप

वसीम खान मऊ रिपोर्टर शहर के सीडीपीओ रंजीत कुमार...

You cannot copy content of this page