spot_img

दो दिवसीय अनावसिय महिला ग्राम प्रधान का प्रशिक्षण का हुआ आयोजन

spot_img

गाजीपुर। उपनिदेशक (पंचायत)वाराणसी मंडल वाराणसी के तत्वाधान में विकास खंड गाजीपुर(सदर) में दो दिवसीय अनावसिय महिला ग्राम प्रधान का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। विकास खंड गाजीपुर(सदर) पर विकास खंड सदर,करंडा और सैदपुर की समस्त महिला ग्राम प्रधान का नेतृत्व क्षमता,संचार कौशल और लैंगिक समानता विषय पर प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण के प्रथम दिवस का शुभारंभ श्री शिव प्रकाश त्रिपाठी सहायक विकास अधिकारी पंचायत,श्री उदित नारायण यादव, सहायक विकास अधिकारी पंचायत, करंडा,श्री प्रभात गौड़ एडीओ एस आई बी सदर, श्री सुनील सिंह, वरिष्ठ फैकल्टी सह प्रबंधक डीपीआरसी चंदौली एवं महिल प्रधान द्वारा किया गया । आज प्रशिक्षण में पंचायती राज व्यवस्था, ग्राम सभा, ग्राम पंचायत का गठन,प्रधान की भूमिका और दायित्व,ग्राम प्रधान को पद से हटाने की प्रक्रिया, सतत विकास लक्ष्य,जेंडर,लिंग आधारित भेद भाव पर प्रशिक्षण किया गया ।प्रशिक्षण में प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर शशि कुमार,कल्पना शर्मा और सुनील सिंह के द्वारा दिया गया ।

spot_img

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिला सिलेंडर. चूल्हा व पाइप

वसीम खान मऊ रिपोर्टर शहर के सीडीपीओ रंजीत कुमार...

You cannot copy content of this page