spot_img

वार्षिक उत्सव में नौनिहालों ने बिखेरी अपनी प्रतिभा का जलवा

spot_img

गाजीपुर। देवकली ब्लॉक के कम्पोजिट विद्यालय पौटा में 20 मार्च 2025 दिन गुरुवार को वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि रामराज राम, राष्ट्रीय महामंत्री भारतीय मुसहर परिवार संघ द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं इनके बहुमुखी विकास हेतु बौद्धिक ज्ञान के साथ- साथ खेलकूद व सांस्कृतिक गतिविधियों का ज्ञान देना भी अति आवश्यक है। विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त शिक्षक विक्रमा सिंह यादव एवं दीपक जायसवाल अध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ देवकली ने अपने आशीर्वचन में बच्चों के आगामी जीवन में सफलता प्राप्त करने की कामना किए। बच्चों ने विभिन्न मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए ।सतत मूल्यांकन में अपनी कक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को अतिथियों द्वारा मेडल व पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।इस अवसर बच्चों के अभिभावक व गांव के अन्य विशिष्ट जन भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सफल आयोजन में विद्यालय परिवार के पंकज सिंह कुशवाहा,विजय चक्रवर्ती, अजीत प्रताप, जान्हवी सिंह, पुष्पा यादव व राकेश यादव का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन सुरेन्द्र नाथ भारद्वाज ने किया। कार्यक्रम के अन्त में प्रधानाध्यापक अवधेश नारायण सिंह यादव ने सभी उपस्थित अभिभावकों व विशिष्ट जनों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

spot_img

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

अदलहाट (मीरजापुर): देशी ढाबा एवं रेस्टोरेंट का भव्य उद्घाटन, शुद्धता और सस्ते नाश्ते की अनूठी पहल

संवाददाता रामकुमार सिंह मीरजापुर जनपद के अदलहाट क्षेत्र में...

मीरजापुर: गोविंदपुर में बाढ़ पीड़ितों को अनुप्रिया फाउंडेशन ने वितरित की राहत सामग्री

संवाददाता रामकुमार सिंह मीरजापुर जनपद की चुनार विधानसभा के...

You cannot copy content of this page