spot_img

सपा के गढ़ में चला योगी का बुलडोजर, रक्षा संपदा विभाग ने हटाया अतिक्रमण दो दिन पहले पहुंचे थे गाजीपुर,योगी

spot_img

संवाददाता प्रदीप कुमार शर्मा

गाजीपुर: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित अंधऊ इलाके में शनिवार को रक्षा संपदा विभाग ने अतिक्रमण के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया। इस अभियान में जिला प्रशासन और पुलिस बल का भी पूरा सहयोग रहा। कार्रवाई के दौरान विभाग की जमीन पर बने कई अवैध निर्माणों को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया गया।

बताया जा रहा है कि अंधऊ क्षेत्र में लंबे समय से लोगों ने रक्षा संपदा विभाग की बेशकीमती जमीनों पर अवैध रूप से कब्जा कर रखा था। इन कब्जों को हटाने के लिए विभाग ने पहले नोटिस भी जारी किए थे, लेकिन जब लोग खुद से अतिक्रमण नहीं हटाए, तो विभाग ने सख्त रुख अपनाते हुए कार्रवाई को अंजाम दिया।

गाजीपुर को समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाता है, ऐसे में योगी सरकार की यह बुलडोजर कार्रवाई राजनीतिक दृष्टिकोण से भी अहम मानी जा रही है। प्रशासन का कहना है कि यह कार्रवाई पूरी तरह से कानून सम्मत और तय प्रक्रिया के तहत की गई है।

रक्षा संपदा विभाग के अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह कोई एक दिन की कार्रवाई नहीं है, बल्कि ऐसे अवैध कब्जों के खिलाफ विभाग का अभियान आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि किसी ने सरकारी जमीन पर कब्जा किया है तो वह स्वयं हट जाए, अन्यथा बुलडोजर की कार्रवाई के लिए तैयार रहें।

इस अभियान के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों में चर्चा है कि अगली कार्रवाई किन इलाकों में हो सकती है। प्रशासन ने साफ संकेत दिए हैं कि सरकारी जमीन पर किसी भी तरह का अवैध निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

spot_img

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिला सिलेंडर. चूल्हा व पाइप

वसीम खान मऊ रिपोर्टर शहर के सीडीपीओ रंजीत कुमार...

You cannot copy content of this page