spot_img

सरकार के निर्णय के विरोध में कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

spot_img

गाजीपुर। सिंचाई विभाग संयुक्त कर्मचारी संघर्ष समिति के बैनर तले कर्मचारियों ने शासन द्वारा कई पदों को मृत घोषित किए जाने के विरोध में बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया। कर्मचारियों का कहना है कि सरकार का यह फैसला उनके विरोध में है। राज्य कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष बालेन्द्र त्रिपाठी ने संयुक्त संघर्ष समिति को समर्थन देने की घोषणा की। प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष रामलाल यादव के आह्वान पर जिले में चरणबद्ध तरीके से आंदोलन चलाया जा रहा है। सिंचाई विभाग में विभिन्न पद सींचपाल, उपराजस्व निरीक्षक, ट्यूबवेल संचालक, चालक, टंडेल, रनर सहित चार हजार से अधिक पदों को समाप्त कर दिया गया है। इसको लेकर सिंचाई विभाग के कर्मचारियों में आक्रोश है। संयुक्त संघर्ष समिति के तत्वावधान में नलकूप खंड मंडल कार्यालय के बाहर कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन कर हूंकार भरी। जिलाध्यक्ष बालेन्द्र त्रिपाठी ने कहा कि यह सभी पद विभाग की धुरी हैं। सरकार की मंशा के अनुरूप किसानों की आय दोगुनी करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। संघ की मांग है कि इन पदों को पुनः बहाल किया जाए। जिससे गरीब संवर्ग के बच्चों को भी रोजगार के उचित अवसर प्रदान किए जा सकेंगे। मिश्री लाल ने कहा कि सिंचाई विभाग के लगभग डेढ़ दर्जन संवर्गों के पदों को समाप्त करने वाले जारी शासनादेश के विरोध में सरकार का ध्यान आकर्षित करने हेतु सिंचाई विभाग के समस्त मान्यता प्राप्त संगठनों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। सुभाष सिंह ने कहा कि कर्मचारी व किसान विरोधी शासनादेश को तत्काल निरस्त किया जाएं। विरोध प्रदर्शन में नमो नारायण राय,ओमप्रकाश गुप्ता, अवध नारायण, मिश्रीलाल,राजेश मिश्रा, रोहित शर्मा, पवन कुमार, संतु कुमार, त्रिभुवन शर्मा, शैलेंद्र भरत,हरे राम यादव, रंगनाथ यादव , रामकुमार वर्मा, गंगाधर पांडेय, रमेश भारती, प्रेम शंकर राय, आनंद कुमार, अशोक कुमार, अनिल अनिल कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह, बाबूलाल, विजय कुमार, इंदु मिश्रा, अंतु कुमार गुप्ता, उमेश कुमार, प्रदीप कुमार, पवन कुमार राय, मैनुद्दीन, हरेंद्र, प्रभाकर, संतोष गुप्ता, वीरेंद्र,मनोज कुमार, संत कुमार, सुनीता , राजेश कुमार, अनिल कुमार, तारकेश्वर, आशीष कुमार, गोरख कुमार यादव,शामिल रहे।

spot_img

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिला सिलेंडर. चूल्हा व पाइप

वसीम खान मऊ रिपोर्टर शहर के सीडीपीओ रंजीत कुमार...

You cannot copy content of this page