spot_img

हरिद्वार में अखिलेश की गंगा स्नान की फोटो राजभर को भायी, बोले गंगा में चढ्ढी पहन के डुबकी लगाएंगे तो आप भी अच्छे लगेंगे

spot_img

गाजीपुर । उत्तर प्रदेश सरकार के पंचायती राज मंत्री और सुहेल देव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर स्वामित्व योजना कार्यक्रम में घरौनी वितरण कार्यक्रम में आए थे। इस कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से वार्ता के दौरान उन्होंने इस योजना की तारीफ करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी की इस योजना से गरीबों वंचितों को लाभ मिलेगा एक सवाल पर उन्होंने कहा कि हां बिल्कुल पीडीएफ वर्क को लाभ मिलेगा मैं भी पढ़ा हूं और अगर पढ़ा की समस्या नहीं सुनी जा रही है तो वह आकर मुझसे मिल सकते हैं मैं उनकी समस्या हल करवा दूंगा। वहीं विपक्ष का कुंभ पर लगातार ज्यादा खर्च के सवाल पर उन्होंने कहा कि ये लोग केवल विरोध करते हैं, उनकी सरकार में भी तो कुंभ लगा था तो यह लोग ज्यादा बढ़िया जानते होंगे जो किए थे वही बता रहे हैं। उन्होंने कुंभ में संगम स्नान के बारे में बताया कि पंचायती राज विभाग के साथ आगामी 9 फरवरी को नहाएंगे, अखिलेश यादव के हरिद्वार में गंगा स्नान पर उन्होंने कहा कि उनकी फोटो अच्छी थी उसे फोटो को उन्होंने भी देखा उन्होंने कहा की चड्डी पहन कर जब आप भी गंगा जी से स्नान करके निकलिएगा तो आप भी अच्छे दिखेंगे। मुलायम सिंह की कुंभ में प्रतिमा के सवाल पर उन्होंने कहा की अच्छे काम की हमेशा तारीफ होनी चाहिए मुलायम सिंह बड़े नेता थे और धरतीपुत्र थे। वही दिल्ली चुनाव और मिल्कीपुर यूपी चुनाव में एनडीए की जीत का उन्होंने दावा किया और उन्होंने कहा कि मैं दो जनसभा कर चुका हूं आगामी 5 तारीख को वोटिंग होगी और 8 तारीख को रिजल्ट आएगा उसे दिन आप रिजल्ट देख लीजिएगा उन्होंने साफ तौर पर कहा कि मिल्कीपुर उपचुनाव में जनता प्रायश्चित कर रही है इस बार एनडीए की जीतहोगी। वहीं गाजीपुर जिला पंचायत में सदस्यों के लगातार हूंगा में और बैठकों के निरस्त होने के सवाल पर उन्होंने कहा की बात होनी चाहिए अगर सदस्यों को किसी बात की नाराजगी है तो अध्यक्ष से समय लेकर मिल लेना चाहिए हूंगा में और विरोध से कुछ नहीं होता अध्यक्ष की सीट खतरे में है या नहीं इस सवाल पर उन्होंने हंस कर कहा कि अब कानून ऐसा हो गया है कि दो तिहाई बहुमत कहां मिलेगा।

spot_img

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिला सिलेंडर. चूल्हा व पाइप

वसीम खान मऊ रिपोर्टर शहर के सीडीपीओ रंजीत कुमार...

You cannot copy content of this page