spot_img

15 उपभोक्ताओं के कनेक्शन कटे, डेढ़ लाख रुपए जुर्माना वसूला गया

spot_img

सैदपुर में बिजली विभाग ने बकायेदारों के खिलाफ सोमवार को बड़ी कार्रवाई की। विभाग ने 15 बड़े बकायेदारों के कनेक्शन काट दिए। इस दौरान बिल और जुर्माने के रूप में डेढ़ लाख रुपए की वसूली की गई।विद्युत वितरण खंड तृतीय सैदपुर के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, विभाग पिछले कुछ दिनों से बिजली चोरी और बकाया बिल की वसूली का विशेष अभियान चला रहा है। इस अभियान के तहत कई टीमें अलग-अलग क्षेत्रों में कार्रवाई कर रही हैं।जेई पत्तू राम यादव ने बताया कि बिजली चोरी पकड़े जाने पर भारी जुर्माना लगाया जा रहा है। साथ ही मुकदमा भी दर्ज कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में विभाग और कड़े कदम उठाएगा विभाग ने बकायेदारों से अपील की है कि वे जल्द से जल्द अपना बकाया बिल जमा करें। बिजली चोरी करने वालों को नया कनेक्शन लेने की सलाह दी गई है। विभाग ने चेतावनी दी है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

spot_img

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

पोखरी में डूबने से किशोर की मौत, मचा कोहराम

वसीम खान मऊ रिपोर्टर मधुबन, मऊ। स्थानीय थाना क्षेत्र...

मुहम्मदाबाद गोहना: रक्षाबंधन पर पुलिस की तत्परता से जाम से मिली निजात

वसीम खान मऊ रिपोर्टर मऊ जनपद के मुहम्मदाबाद गोहना...

You cannot copy content of this page