
संवाददाता प्रदीप कुमार शर्मा
गाज़ीपुर जिले में सावन माह के पहले दिन शिव भक्ति का अद्भुत और श्रद्धा से भरा माहौल देखने को मिला। सुबह से ही जिले के तमाम शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। पुरुष, महिलाएं और युवा श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ के जलाभिषेक और दर्शन-पूजन के लिए मंदिरों की ओर आते नजर आए। मंदिरों में “हर हर महादेव” और “बोल बम” के जयकारों से वातावरण गूंज उठा।
गंगा किनारे स्थित बड़ा महादेवा मंदिर में श्रद्धालुओं की विशेष भीड़ देखने को मिली। यह मंदिर जिले का एक प्रमुख धार्मिक केंद्र है, जहां सावन के महीने में हर वर्ष हजारों श्रद्धालु शिव आराधना के लिए पहुंचते हैं। सुबह होते ही भक्त जल कलश लेकर मंदिर पहुंचे और भगवान शिव का जलाभिषेक किया। महिलाएं खासतौर पर पारंपरिक वेशभूषा में शिवलिंग पर बेलपत्र, पुष्प, जल और दूध अर्पित करते हुए पूजा करती नजर आईं।
मंदिरों में भक्तों ने पूजा-अर्चना के साथ-साथ धार्मिक अनुष्ठान और भजन-कीर्तन का आयोजन भी किया। कई स्थानों पर साधु-संतों के प्रवचन भी हुए, जिसमें शिव भक्ति की महिमा का वर्णन किया गया। श्रद्धालुओं का कहना है कि सावन का प्रत्येक सोमवार भगवान शिव की आराधना के लिए विशेष होता है और इसी कारण पहले दिन से ही मंदिरों में विशेष भीड़ देखने को मिल रही है।
फिलहाल पूरा गाज़ीपुर शिवमय हो गया है। भक्तों की आस्था और भक्ति ने सावन माह के पहले दिन को पूरी तरह धार्मिक रंग में रंग दिया है। सुरक्षा और व्यवस्था को देखते हुए प्रशासन द्वारा मंदिर परिसरों में विशेष व्यवस्था भी की गई थी, जिससे भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।