
संवाददाता प्रदीप कुमार शर्मा
गाजीपुर। पवित्र सावन मास के पहले सोमवार को लेकर शिव भक्तों में गहरा उत्साह और भक्ति का माहौल देखने को मिल रहा है। शिवभक्त कांवड़ लेकर दूर-दराज से गंगा जल भरने के लिए ददरीघाट पहुंचे, जहां से गंगा जल भरकर वे पैदल यात्रा पर निकले। उनका उद्देश्य है — महाहर धाम शिव मंदिर पहुंचकर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करना।

रविवार रात से ही कांवड़ियों का ददरीघाट पर जुटान शुरू हो गया था। “बोल बम”, “हर हर महादेव” और “जय शिव शंकर” के नारों से माहौल भक्तिमय हो गया। भगवा वस्त्र धारण किए, माथे पर चंदन और रुद्राक्ष धारण किए कांवड़िए पूरे जोश और श्रद्धा के साथ कांवड़ यात्रा में सहभागी हुए। स्थानीय लोगों द्वारा जगह-जगह शिव भक्तों के लिए जलपान, विश्राम और चिकित्सा की व्यवस्था की गई थी।
सावन मास का प्रत्येक सोमवार शिवभक्तों के लिए विशेष महत्व रखता है। मान्यता है कि सावन में भगवान शिव की पूजा-अर्चना, व्रत और जलाभिषेक से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। यही कारण है कि पहले सोमवार को शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है।
महाहर धाम शिव मंदिर, जो कि क्षेत्र का प्रसिद्ध शिवालय है, वहां सोमवार को विशेष पूजा-अर्चना एवं भव्य जलाभिषेक का आयोजन किया जाएगा। प्रशासन द्वारा भी सुरक्षा और व्यवस्था के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। पुलिस बल, मेडिकल टीम, और स्वयंसेवक लगातार निगरानी में तैनात हैं ताकि कांवड़ यात्रा शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से सम्पन्न हो सके।
श्रद्धा, भक्ति और उत्साह के इस संगम ने सावन के पहले सोमवार को एक दिव्य और आध्यात्मिक रूप प्रदान कर दिया है।