
संवाददाता प्रदीप कुमार शर्मा
गाजीपुर। जनपद में भूजल संरक्षण को लेकर जागरूकता बढ़ाने हेतु एक विशेष जनजागरूकता अभियान की शुरुआत की गई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) श्री संतोष कुमार वैश्य ने विकास भवन से बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर “भूजल संरक्षण सप्ताह” का विधिवत शुभारंभ किया।
रैली से पूर्व सीडीओ ने उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं जनसमूह को भूजल संरक्षण की शपथ दिलाई और निर्देश दिया कि सभी विभाग मिलकर आम जनता को जल बचाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि जल संकट एक गंभीर चुनौती बनता जा रहा है, जिससे निपटने के लिए जनसहभागिता आवश्यक है।

बाइक रैली की पहली पड़ाव कंपोजिट विद्यालय बबेड़ी रहा, जहां छात्रों को भूजल के महत्व और संरक्षण के उपायों पर विस्तार से जानकारी दी गई। सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को भी शपथ दिलाई गई। इसके पश्चात रैली बीकापुर स्थित सरकारी विद्यालय पहुँची, जहां छात्रों और शिक्षकों के साथ एक लघु गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में भूजल के अत्यधिक दोहन, भविष्य में उत्पन्न होने वाले संकट, और वर्षा जल संचयन जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई।
शासन द्वारा 16 से 22 जुलाई तक “भूजल सप्ताह” मनाने का निर्णय लिया गया है, जिसके अंतर्गत जनपद से लेकर विकासखंड स्तर तक जनजागरूकता कार्यक्रमों की श्रृंखला चलाई जा रही है। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार विभिन्न विभागों को इस अभियान के सफल संचालन की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
यह अभियान केवल वर्तमान नहीं, बल्कि आगामी पीढ़ियों के जल संरक्षण के लिए एक अत्यंत आवश्यक और सराहनीय पहल के रूप में देखा जा रहा है।