spot_img

कांवड़ियों पर हमला, 13 नामजद और 30-40 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज

spot_img

संवाददाता प्रदीप कुमार शर्मा

सावन माह के दौरान देशभर में कांवड़ यात्रा का आयोजन किया जाता है, जिसमें श्रद्धालु भोलेनाथ के लिए जल लेकर जाते हैं। ऐसी ही एक परंपरागत यात्रा उत्तर प्रदेश के नोनहरा थाना क्षेत्र के रसूलपुर हबीबुल्लाह गांव में निकाली जा रही थी। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कांवड़ियों ने परंपरागत झंडा लगाने की प्रक्रिया शुरू की, लेकिन इस बार माहौल बिगड़ गया।

मिली जानकारी के अनुसार, झंडा लगाए जाने को लेकर मुस्लिम समाज के कुछ स्थानीय युवकों ने पहले आपत्ति जताई, जिसके बाद मामला बढ़ते हुए हाथापाई तक पहुंच गया। देखते ही देखते लाठी-डंडे चलने लगे और दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस झड़प में कई कांवड़िए घायल हो गए। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज की।

पीड़ित पक्ष की ओर से भाला गांव निवासी नीरज सिंह ने थाने में तहरीर दी थी, लेकिन आरोप है कि तत्कालीन थाना अध्यक्ष ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। इसकी जानकारी जब पुलिस अधीक्षक को हुई तो उन्होंने तत्कालीन थाना अध्यक्ष को निलंबित कर लाइन हाजिर कर दिया और नए थाना प्रभारी की तैनाती की। नए प्रभारी ने पदभार ग्रहण करते ही इस मामले को प्राथमिकता दी और 13 लोगों को नामजद करते हुए 30-40 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया। साथ ही 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो की भी जांच की जा रही है और इसके आधार पर अन्य आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी। इस घटना से क्षेत्र में तनाव का माहौल व्याप्त है, हालांकि पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है और स्थिति पर नियंत्रण बनाए रखा है।

स्थानीय प्रशासन ने दोनों पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की है। यह घटना न केवल धार्मिक यात्रा की गरिमा को ठेस पहुंचाती है, बल्कि सामाजिक सौहार्द्र के लिए भी खतरा बन सकती है। मामले की जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।

spot_img

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

मुख्यमंत्री का आदेश चंदौली में फेल महिलाएं करती रही सड़क पर इंतजार,सत्ता में 3,विधायक फिर भी जनपद का यह हाल जाने क्या है मामला

व्यूरो रिपोर्ट रविशंकर मिश्रा चंदौली,,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा रक्षाबंधन...

भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने दिव्यांग अनिल पाल को भेंट की ट्राईसाइकिल, समाज सेवा की मिसाल पेश की

संवाददाता विरेन्द्र प्रताप सिंह चंदौली बबुरी,भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी...

ई-लाटरी के माध्यम से कुल 40 कृषकों का किया गया चयन

मोनू भारती मऊ रिपोर्टर दर्शन पोर्टल 2.0 पर लक्ष्य...

You cannot copy content of this page