spot_img

भाजपा कार्यकर्ता की मौत पर बड़ा बवाल, भाई ने लगाए गंभीर आरोप

spot_img

संवाददाता प्रदीप कुमार शर्मा

भाजपा कार्यकर्ता सियाराम उपाध्याय की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद उनके बड़े भाई शशिकांत उपाध्याय ने प्रशासन और सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने दावा किया कि प्रशासन द्वारा 10 लाख रुपये देकर पूरे मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है। उनका कहना है कि जो भी व्यक्ति या अधिकारी परिवार से मिलने आ रहा है, वह न्याय दिलाने की बात नहीं कर रहा, बल्कि समझौता करने का सुझाव दे रहा है।

शशिकांत उपाध्याय ने यह भी बताया कि अब तक पीड़ित परिवार को एफआईआर की कॉपी तक उपलब्ध नहीं कराई गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि मामले को योजनाबद्ध तरीके से रफा-दफा करने की कोशिश हो रही है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासन ने जो 10 लाख रुपये दिए हैं, उसे भी वे वापस करने को तैयार हैं, क्योंकि उन्हें इंसाफ चाहिए, न कि मुआवज़ा।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सियाराम उपाध्याय की मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया है, जिससे परिवार बेहद नाराज़ है। उनका कहना है कि सरकार ने जांच और कार्रवाई का भरोसा दिलाया था, लेकिन अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट के जरिए मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है।

शशिकांत उपाध्याय ने उत्तर प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी सीधा निशाना साधते हुए कहा कि सरकार न्याय के बजाय मामले को दबाने में जुटी है। उन्होंने निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

spot_img

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

हाफिज़ नौशाद आज़मी – हाजियों के हक़ की बुलंद आवाज़

वसीम खान मऊ रिपोर्टर मुहम्मदाबाद गोहना (मऊ)।हज सेवा...

नवागत थाना अध्यक्ष की अध्यक्षता में समाधान दिवस

संवाददाता विरेन्द्र प्रताप सिंह जनपद चंदौली अंतर्गत थाना साहबगंज...

किसान के हत्यारोपीत चार गिरफ्तार

वसीम खान मऊ रिपोर्टर मधुबन, मऊ। स्थानीय थाना क्षेत्र...

मुहम्मदाबाद गोहना : शेखवाड़ा ब्रह्माकुमारीज आश्रम में रक्तदाताओं का सम्मान समारोह

वसीम खान मऊ रिपोर्टर मुहम्मदाबाद गोहना (मऊ)।मोहल्ला शेखवाड़ा स्थित...

You cannot copy content of this page