spot_img

दलित भाजपा कार्यकर्ता की पीटकर हत्या का आरोप, मां की तहरीर पर गांव के 5 दबंगों पर मुकदमा, आरोपी फरार।

spot_img

संवाददाता प्रदीप कुमार शर्मा

भाजपा दलित नेता बाबा विश्वकर्मा उर्फ विश्वकर्मा राम की सड़क पर पीटकर हत्या का परिजनों ने लगाया आरोप।

जमानिया कोतवाली क्षेत्र के टिसौरा गांव में भाजपा अनुसूचित मोर्चा के मंडल अध्यक्ष विश्वकर्मा राम का शव सड़क पर खून से लथपथ मिला।

मां की तहरीर पर गांव के 5 दबंगों पर हत्या का मुकदमा,
ग्राम प्रधान बिंदु देवी ने भूमि विवाद में पीटकर हत्या का आरोप लगाते हुए पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई।

दो दिन बाद भी आरोपी फरार, पुलिस दबिश जारी
नामजद सभी अभियुक्त घटना के बाद से फरार हैं, पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

सीओ ने की पुष्टि, जांच तेज…
सीओ अनिल कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है और जल्द गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

गाजीपुर में दिव्यांग भाजपा कार्यकर्ता सियाराम उपाध्याय का पुलिस पिटाई से हुई बर्बर पिटाई का मामला थमा ही नहीं तब तक एक दलित युवा भाजपा नेता और ग्रामप्रधान प्रतिनिधि की दबंगों द्वारा बर्बर पिटाई से मौत का मामला सामने आया है, और सभी आरोपी कांड के दूसरे दिन भी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े हैं ।

मामला गाजीपुर के जमानिया कोतवाली क्षेत्र के टिसौरा गांव में भाजपा के दलित नेता एवं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विश्वकर्मा राम उर्फ बाबा विश्वकर्मा की पीटकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। शुक्रवार की अल सुबह सुबह उनका शव गांव की सड़क पर खून से लथपथ हालत में औंधे मुंह पड़ा मिला, जबकि बगल में उनकी बुलेट मोटरसाइकिल भी गिरी हुई थी। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई ।

मृतक विश्वकर्मा राम टिसौरा गांव की ग्राम प्रधान बिंदु देवी के बेटे और उनके प्रतिनिधि थे। इसके साथ ही वह भाजपा अनुसूचित मोर्चा के गाजीपुर-जमानिया मंडल के अध्यक्ष भी थे। परिजनों के अनुसार, भूमि विवाद को लेकर गांव के ही कुछ दबंगों से उनका लंबे समय से विवाद चल रहा था।

घटना के बाद मृतक की मां बिंदु देवी और बहन ने रो-रोकर पुलिस को तहरीर दी। मां ने आरोप लगाया कि गांव के ही पांच दबंगों ने पहले से रची साजिश के तहत उनके बेटे की पीट-पीटकर हत्या कर दी। उन्होंने यह भी बताया कि आरोपियों द्वारा पहले भी जान से मारने की धमकी दी जा चुकी थी।

पुलिस ने मां की शिकायत पर श्यामनारायण राय , राजेंद्र राय, सचितानंद राय, हिमांशु राय और मुकेश राय के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। हालांकि, घटना के दो दिन बाद भी नामजद सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं और फरार चल रहे हैं।

क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक की मां की तहरीर पर नामजद आरोपियों व अन्य अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही है।

भाजपा नेता की हत्या से क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है और परिजन जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

spot_img

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा,आरोपी पर 2.65 लाख का जुर्माना

संवाददाता प्रदीप कुमार शर्मा आरोपी ने अपनी सगी भतीजी...

Chandauli news भीषण  आग से हड़कंप 25 बीघा पुआल खाक,ग्रामीणों ने घंटों की मशक्कत के बाद बुझाई आग

संवाददाता विनोद यादव नौगढ़ (चंदौली)।तहसील नौगढ़ क्षेत्र के चुप्पेपुर गांव...

Chandauli news,अवैध कब्जे की कोशिश नाकाम हरे पेड़ों की कटान ,वन विभाग ने?

संवाददाता विनोद यादव नौगढ़ (चंदौली)काशी वन्यजीव प्रभाग रामनगर, वाराणसी के...

Chandauli news  लाखों की चोरी, व्यापारियों में रोष तेज, एक हफ्ते में गिरफ्तारी की मांग नहीं तो दुकान बंद

व्यूरो रिपोर्ट रविशंकर मिश्रा चंदौली। मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत जलीलपुर...

You cannot copy content of this page