spot_img

मेडिकल कॉलेज से न्यायिक अभिरक्षा में बंद बदमाश शिवम चौहान फरार, तीन पुलिसकर्मी निलंबित

spot_img

संवाददाता प्रदीप कुमार शर्मा

गाज़ीपुर। मेडिकल कॉलेज अस्पताल से न्यायिक अभिरक्षा में भर्ती बदमाश शिवम चौहान के फरार होने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। आरोपी शिवम चौहान मंगलवार को अस्पताल के बाथरूम से पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। घटना के बाद सुरक्षा में चूक को गंभीर मानते हुए ड्यूटी पर तैनात तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

सीओ सिटी शेखर सेंगर ने बताया कि फरार बदमाश की तलाश में पुलिस की कई टीमें गठित कर सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। शिवम की फरारी को लेकर जेल प्रशासन से लेकर जिले के आला अधिकारियों तक जवाबदेही तय की जा रही है।

बताया जा रहा है कि 9 जुलाई को बाघोल पुलिया के पास मुठभेड़ में घायल होने के बाद शिवम को गिरफ्तार कर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। इससे एक दिन पहले 8 जुलाई को बदमाशों ने एक ज्वेलर्स की दुकान में लूटपाट की थी।

एसओजी, बिरनो और जंगीपुर थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दो बदमाश राजा चौहान और शिवम चौहान को मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया था, जबकि तीसरा बदमाश मौके से फरार हो गया था।

फरार शिवम चौहान मऊ जनपद का निवासी है और उसके खिलाफ लूट समेत 6 संगीन धाराओं में केस दर्ज हैं। पुलिस अब हर संभावित ठिकाने पर दबिश दे रही है और कहा जा रहा है कि जल्द ही फरार आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।

फिलहाल पुलिस विभाग में यह मामला लापरवाही और सुरक्षा में चूक का बड़ा उदाहरण माना जा रहा है।

spot_img

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिला सिलेंडर. चूल्हा व पाइप

वसीम खान मऊ रिपोर्टर शहर के सीडीपीओ रंजीत कुमार...

You cannot copy content of this page