
संवाददाता प्रदीप कुमार शर्मा
गाजीपुर जिले के शादियाबाद थाना क्षेत्र के अकराव गांव से एक बेहद दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। इस हादसे में एक किशोर की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान अमन बिंद के रूप में हुई है, जो अकराव गांव का रहने वाला था। अमन रोज की तरह आज सुबह भी अपने पिता के साथ दूध बेचने के काम में मदद करने के लिए निकला था। वह साइकिल से ग्राहकों को दूध पहुंचा रहा था, तभी एक तेज रफ्तार स्कूली बस ने उसे कुचल दिया।
हादसा इतना भयावह था कि अमन की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में आक्रोश फैल गया। गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। उन्होंने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और दोषी बस चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। काफी प्रयासों के बाद ग्रामीणों ने प्रदर्शन समाप्त किया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे की जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों की मांग है कि दोषी चालक को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा दी जाए, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों।