spot_img

एलएलबी, बीसीए एवं बीबीए विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं जारी, दो नकलची रिस्टीकेट

spot_img

गाजीपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर की एलएलबी, बीसीए एवं बीबीए विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं 17 जनवरी से सकुशल सम्पादित हो रही है। इस आशय की सूचना देते हुए पी० जी० कॉलेज, गाजीपुर के प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ०) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि स्नातक एलएलबी, बीसीए एवं बीबीए विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं इस बार दो पाली में हो रही है। जिनमें प्रथम सेमेस्टर सुबह दस से दोपहर एक बजे तक, पंचम सेमेस्टर दोपहर दो बजे से सायं पांच बजे तक सम्पादित हो रही है। प्राचार्य प्रोफेसर पाण्डेय ने बताया कि इसके साथ ही संबंधित सेमेस्टर में कैरी फॉरवर्ड छात्र-छात्राओं की बैक पेपर एवं श्रेणी सुधार की परीक्षाएं साथ-साथ चलती रहेगी। सुबह की पाली में दो नकलची को विश्वविद्यालय के नियमों के अनुसार कार्रवाई करते हुए रिस्टीकेट किया गया। यह दोनों छात्र अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए परीक्षा हाल में पाए गए थे।
प्राचार्य प्रोफेसर पाण्डेय ने कहा कि विश्वविद्यालय की परीक्षा मानक अनुसार कराई जा रही है। आंतरिक उड़ाका दल गेट पर ही छात्र-छात्राओं के दाखिल होने के साथ ही उनकी जांच कर रहा है। किसी भी तरीके के अनफेयर मिंस (अनुचित साधन) के प्रयोग करते हुए पाए जाने वाले छात्र छात्राओं के खिलाफ विश्वविद्यालय के नियमों के अनुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। एलएलबी परीक्षा की शाम की पाली में पांचवें सेमेस्टर की परीक्षा में कुल 171, बीसीए दोनो पालियों में 677 उपस्थित एवं 76 अनुपस्थिति रहे।वहीं दोनो पालियों में बीबीए के 180 मौजूद रहे व आठ अनुपस्थित रहे।एलएलबी की सुबह की पाली में 342 उपस्थित रहे एवं 68 अनुपस्थित रहे।

spot_img

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

चंदौली: बबुरी बुधवार कच्चा मकान गिरने से पिता-पुत्र की मौत, 7 घंटे बाद भी नहीं पहुंचे अधिकारी

व्यूरो रिपोर्ट रविशंकर मिश्रा चंदौली जनपद के बबुरी थाना...

Chandauli news चंदौली बड़ा हादसा भारी बारिश से कच्चा मकान गिरा, पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत

व्यूरो रिपोर्ट रविशंकर मिश्रा चंदौली जनपद के बबुरी थाना...

आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिला सिलेंडर. चूल्हा व पाइप

वसीम खान मऊ रिपोर्टर शहर के सीडीपीओ रंजीत कुमार...

You cannot copy content of this page