spot_img

कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर 18 जनवरी को करेंगे घरौनी का वितरण

spot_img

गाजीपुर। स्वामित्व योजना के तहत ग्रामीणों को उनके घरों के मालिकाना हक का दस्तावेज (घरौनी) का वितरण जनपद के ग्राम पचंायतो समस्त विकास खण्डो, तहसीलो एवं जिला मुख्यालय पर किया जायेगा। यह खतौनी की तरह ही घरों के लिए एक कानूनी दस्तावेज होगा। जिस तरह कृषि भूमि के मालिकाना हक का दस्तावेज खतौनी होती है, उसकी तरह ही अब ग्रामीण क्षेत्रो मे घरों के दस्तावेज के रूप में घरौनी होगी। अब ग्रामीणों के पास अपने घर के मालिकाना हक का दस्तावेज रहेगा। स्वामित्व योजना के तहत गांवों में ड्रोन सर्वे कर घर चिह्नित किए गए थे। इसके बाद इनका मालिकाना हक तैयार किया गया है। घरों के मालिकाना हक का कानूनी दस्तावेज नहीं था। अब घरौनी के रूप में घर के मालिकाना हक का दस्तावेज रहेगा। गांवों में घरों के मालिकाना हक का दस्तावेज न होने के कारण विवादों के निस्तारण में दिक्कत आती थी। कार्यक्रम के दौरान सभी तहसीलों में लगभग 25 हजार लाभार्थियों की घरौनी का वितरण होगा। जनपद स्तर पर वृहद कार्यक्रम आयोजित कर 18 जनवरी 2025 को ऑडिटोरियम सभागार निकट विकास भवन में मुख्य अतिथि माननीय पंचायती राज तथा अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज विभाग उ0प्र0 सरकार श्री ओम प्रकाश राजभर एवं अन्य स्थलो पर मा0 जनप्रतिनिधियों के करकमलो द्वारा वितरण किया जाएगा। देश स्तर पर घरौनी के डिजिटल वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रधानमंत्री जी द्वारा किया जायेगा। जिसका लाईव प्रसारण जनपद के समस्त तहसीलो, विकास खण्डो एंव जनपद मुख्यालय पर देखा व सुना जायेगा।

spot_img

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिला सिलेंडर. चूल्हा व पाइप

वसीम खान मऊ रिपोर्टर शहर के सीडीपीओ रंजीत कुमार...

You cannot copy content of this page