spot_img

नहर किनारे झाड़ियों में मिला युवक का शव, गांव में मचा कोहराम — चार बहनों का इकलौता भाई था

spot_img

गाजीपुर। जिले के बिरनो थाना क्षेत्र में शुक्रवार तड़के एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। पांडेयपुर राधे गांव का 20 वर्षीय युवक ऋषि राजभर का शव चककपिल नहर किनारे झाड़ियों में संदिग्ध हालत में पड़ा मिला। सुबह शौच के लिए निकले कुछ युवकों की नजर जब झाड़ियों में पड़ी लाश पर पड़ी, तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची बिरनो पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराई। मृतक की पहचान पांडेयपुर राधे गांव निवासी ऋषि राजभर पुत्र स्वर्गीय महेंद्र राजभर के रूप में हुई।परिजनों के अनुसार ऋषि गुरुवार दोपहर किसी जरूरी काम से घर से निकला था लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा। रातभर खोजबीन के बाद भी जब कोई पता नहीं चला तो परिजन थक हारकर सो गए। शुक्रवार सुबह जब उसकी लाश मिलने की सूचना गांव पहुंची, तो पूरे गांव में मातम पसर गया।ऋषि चार बहनों में इकलौता भाई था। दो बहनों की शादी हो चुकी है, जबकि दो अविवाहित हैं। पिता का देहांत 15 वर्ष पूर्व ही हो गया था। बेटे की मौत ने मां और बहनों को तोड़ कर रख दिया है घर में मातम का आलम है, चीख-पुकार से माहौल गूंज उठा।बिरनो थाना प्रभारी बालेंद्र कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मौत की असली वजह रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगी। परिजनों की तहरीर के आधार पर विधिक कार्रवाई की जा रही है।फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि यह हत्या है, हादसा या कुछ और लेकिन जिस तरह शव संदिग्ध अवस्था में मिला है, उसने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

spot_img

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

Chandauli news भाभी ने देवर को दी नई ज़िंदगी: चंदौली में रिश्तों की अनोखी मिसाल

ब्यूरो रिपोर्ट रविशंकर मिश्रा चंदौली जनपद के बरहनी ब्लॉक...

समाज सेवी विकास सिंह ने बाढ़ से प्रभावित ग्रामीणों को बांटे राहत भरी सामग्री

संवाददाता विरेन्द्र प्रताप सिंह जनपद चंदौली चहानिया ब्लॉक के...

Chandauli news निर्मला चैरिटेबल ट्रस्ट एवं मैक्सवेल हॉस्पिटल के संयुक्त प्रयास से बाढ़ राहत सामग्री वितरण

ब्यूरो रिपोर्ट रविशंकर मिश्रा जनपद चंदौली के ग्राम बहादुरपुर...

You cannot copy content of this page