spot_img

भीषण गर्मी का कहर जारी बिजली घरों में उपकरणों की सुरक्षा को लेकर सतर्कता पावर हाउस में पानी का किया जा रहा छिड़काव।ट्रांसफार्मरों पर पानी का छिड़काव कर ठंडा रखने की कवायद।

spot_img

संवाददाता प्रदीप कुमार शर्मा

नंदगंज पावर स्टेशन पर गर्मी से उपकरणों को बचाने की कवायद

गाजीपुर से जहाँ भीषण गर्मी का कहर लगातार जारी है , भीषण गर्मी के चलते आम लोग जहां हलाकान नजर आ रहे है , वहीं बिजली विभकग भी भीषण गर्मी से परेशान नजर आ रहा है।भीषण गर्मी में बिजली घरों में उपकरणों की सुरक्षा को लेकर सतर्कता बरती जा रही है।ऐसे में पावर हाउस में पानी का छिड़काव कर उपकरणों को ठंडा रखने की कोशिश की जा रही है।जिससे उपकरणों को जलने से बचाया जा सके।गाजीपुर के नंदगंज पावर हाउस में ट्रांसफार्मरों पर पानी का छिड़काव कर ठंडा रखने की कवायद में बिजकी कर्मी जुटे है ।

नंदगंज पावर स्टेशन पर गर्मी से उपकरणों को बचाने की कवायद के तहत पावर हाउस के ट्रांसफार्मरों पर पानी का छिड़काव कर ठंडा किया जा रहा है।ताकि उपकरणों को जलने से बचाया जा सके,और बिजली अपुर्तु सुचारू रखी जा सके ।

spot_img

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिला सिलेंडर. चूल्हा व पाइप

वसीम खान मऊ रिपोर्टर शहर के सीडीपीओ रंजीत कुमार...

You cannot copy content of this page